'48 घंटे के लिए पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन का बफर स्टॉक हो' : कोरोना संकट के बीच केंद्र ने राज्यों से कहा

भारत में पिछले 24 घंटे में 1,94,720 नए COVID-19 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में 9 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को मेडिकल ऑक्सीजन को लेकर दिए निर्देश दिए हैं. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को चिट्ठी लिखी है, जिसमें कहा कि राज्य सरकारें समय पर मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सके, इसके लिए सभी तरह की तैयारी रखें.

राज्यों को दिए गए ये निर्देश :-
- मेडिकल ऑक्सीजन का पर्याप्त बफर स्टॉक हो.
- मरीज़ की देखभाल प्रदान करने वाली सभी स्वास्थ्य सुविधाएं हो.
- ऑक्सीजन थेरेपी में कम से कम 48 घंटे के लिए पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन का बफर स्टॉक.
- लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की उपलब्धता.
- स्वास्थ्य सुविधाओं पर एलएमओ टैंक पर्याप्त रूप से भरा होना चाहिए और उनकी फिर से भरने के लिए निर्बाध सप्लाई होनी चाहिए.
- ये सुनिश्चित करना अहम है कि पीएसए संयंत्र पूरी तरह फंक्शनल हों, उचित रखरखाव के लिए सभी कदम उठाए जाने चाहिए.
- ऑक्सीजन सिलिंडरों की पर्याप्त सूची. बैकअप स्टॉक और मजबूत रिफिलिंग के साथ ऑक्सीजन सिलेंडरों की पर्याप्त सूची हो. 
- यह भी सुनिश्चित किया जाए कि इन सिलेंडरों को भरकर तैयार रखा जाए.
- लाइफ सपोर्ट उपकरण की उपलब्धता.
- ऑक्सीजन नियंत्रण कक्षों को फिर से फंक्शनल किया जाना चाहिए.

COVID-19 : भारत में 15.8% बढ़ोतरी के साथ 1.94 लाख नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 11% के पार

बता दें, भारत में पिछले 24 घंटे में 1,94,720 नए COVID-19 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में 9 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, वर्तमान में 9,55,319 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 11 फीसदी से ऊपर चल गई है. ऐसे में आगे आने वाले हालातों से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vegetable Farming: चेहरों पर पसरी मायूसी, मेहनत-लागत निकालना भी अब मुश्किल | NDTV India
Topics mentioned in this article