पूरे देश में कोविड-19 के मामलों में जबर्दस्त उछाल आया है और दक्षिण भारत भी इससे अछूता नहीं है. पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना के 2,676, कर्नाटक में 832 और आंध्र प्रदेश में 166 नए मामले में सामने आए हैं. इस अवधि में केरल में 353 और आंध्र में दो मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. केरल के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के 2,676 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,35,348 हो गई है. इसके साथ ही, संक्रमण से 353 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 47,794 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के मुताबिक, केरल में कोरोना से मौत के नए मामलों में 342 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें केंद्र के नये दिशानिर्देशों एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर आधारित अपील मिलने के बाद कोरोना से हुई मौत के आंकड़े में शामिल किया गया, इनमें से 11 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई. विज्ञप्ति के मुताबिक, केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2,742 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 51,79,277 हो गई है. विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 19,416 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 503 नये मामले सामने आए, इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 500 जबकि कोझिकोड में कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नये मामले दर्ज किए गए.
उधर, अमरावती से प्राप्त खबर के अनुसार आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 166 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,77,145 हो गयी, जबकि दो मरीजों की जान चले जाने से मृतक आंकड़ा 14495 हो गया.आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में राज्य में उपचाराधीन मरीज 1,154 रहे। इस दौरान 91 मरीजों ने संक्रमण को मात दी, जिसके बाद अब तक स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 20,61,496 हो गई है. कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 के 832 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,07,337 हो गई जबकि आठ और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,335 पर पहुंच गई है. कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों के दौरान संक्रमण के नये मामलों में अचानक काफी वृद्धि देखी जा रही है, इससे पहले बृहस्पतिवार को राज्य में 707 जबकि बुधवार को 566 नये मामले सामने आए थे.