Covid-19 : कोरोना के 2,529 नए मामले दर्ज, सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर हुई 32,282

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 32,282 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,529 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,04,463 हो गई, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 32,282 रह गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 12 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,28,745 हो गई. इन 12 मामलों में वे आठ लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 32,282 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,036 मामलों की कमी आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है.

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 2.07 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.38 प्रतिशत है. देश में अब तक कुल 4,40,43,436 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 218.84 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

Advertisement

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
China-Pakistan Relations: Pakistan बढ़ा रहा रही अपनी शक्तियां, China से खरीदेगा 40 Fighter Jets
Topics mentioned in this article