कोविड-19 : राजस्थान में 5660 और छत्तीसगढ़ में 2,502 नए मामले सामने आए, दोनों राज्यों में 3 मरीजों की मौत

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में रविवार शाम तक के 24 घंटे में कोविड-19 के 5660 नये मामले सामने आये. इनमें जयपुर में 2377, जोधपुर में 600, अलवर में 364, उदयपुर में 312, बीकानेर में 237, कोटा में 209, भरतपुर में 200 मामले शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,502 नए मामले सामने आए. (फाइल फोटो)
जयपुर/रायपुर:

राजस्थान में रविवार को कोविड-19 के 5660 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई. वहीं, छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,502 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 10,23,313 हो गए. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में रविवार शाम तक के 24 घंटे में कोविड-19 के 5660 नये मामले सामने आये. इसके अनुसार इनमें जयपुर में 2377, जोधपुर में 600, अलवर में 364, उदयपुर में 312, बीकानेर में 237, कोटा में 209, भरतपुर में 200 मामले शामिल हैं.

वहीं, दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 13,615 हो गई. उन्होंने कहा कि राज्य में अभी 15,464 मरीज उपचाराधीन हैं. इस बीच, राजस्थान के अभनपुर से कांग्रेस के विधायक धनेन्द्र साहू ने पीटीआई-भाषा से कहा कि जांच में उनके कोविड-19 से संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके अनुसार राज्य (राजस्थान) में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढकर 19,467 हो गई है. विभाग के अनुसार रविवार को 358 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हुए. आंकडों के अनुसार जयपुर में रविवार को एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 8972 हो गई.

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में रविवार शाम तक 8,58,44,801 लाभार्थियों को कोरोना वायरस रोधी टीके की खुराक लगाई जा चुकी है. इसमें 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 8,40,11,232 लाभार्थी और 15 से 18 वर्ष तक आयुवर्ग के 18,33,569 लाभार्थी शामिल हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?