कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 3,780 मरीजों की मौत, 3.82 लाख नए केस दर्ज

New Coronavirus Cases : भारत में 3,82,315 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में अभी 3487229 सक्रिय मामले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Covid-19 Cases in India : देश में अभी 3487229 सक्रिय मामले हैं.
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे अब तक सबसे ज्यादा 3,780 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवाई है. इसके साथ ही भारत में 2,26,188 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. वहीं, इस दौरान 3,82,315 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में अभी 3487229 सक्रिय मामले हैं. वहीं, पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह 24.80% हो गई है.  बता दें, कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए कई राज्यों ने सख्ती बरती हुई है, वहीं कुछ राज्यों ने संपूर्ण लॉकडाउन लगा रखा है. 

पूरे देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में वहां 51,880 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या 48.22 लाख पहुंच गई है. वहीं, 891 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई. महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और दिल्ली में सामने आ रहे हैं. 

Covid-19 : दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 19,953 नए मामले, 338 मरीजों की मौत

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में तीन लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं. मामलों में लगातार हो रहे इजाफे की वजह से शहर में अस्पताल बेड और ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है. कर्नाटक में 44,631 नए केस दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही पूरे कर्नाटक में कोरोना मामलों की संख्या 16.9 लाख पहुंच गई है. 

Advertisement

पिछले एक सप्ताह में भारत में कोरोना केस :

4 मई : 3,57,229

3 मई : 3,68,147

2 मई : 3,92,488

1 मई : 4,01,993

30 अप्रैल : 3,86,452

29 अप्रैल : 3,79,257

28 अप्रैल : 360960

पिछले एक सप्ताह में कोरोना से हुई मौत :-

4 मई : 3449

3 मई : 3417

2 मई : 3689

1 मई : 3523

30 अप्रैल : 3498

29 अप्रैल : 3645

28 अप्रैल : 3293

कोरोना : ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर की लगातार बढ़ रही है मांग

Featured Video Of The Day
New Orleans Attack में Victims की पहचान और जानकारी सामने आई | Top International Media Headlines
Topics mentioned in this article