कोविड-19: नए मामलों में आ रही गिरावट, पिछले 24 घंटे में 3,29,942 नए केस, 3,876 मौतें

Covid-19 Updates : 4 लाख के पार पहुंच चुके रोजाना दर्ज होने वाले संक्रमण के मामले गिरकर 3.29 लाख के आंकड़ों के पास आ गए हैं. हालांकि, ये आंकड़े अब भी बहुत भयावह हैं. मंगलवार को सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,29,942 नए केस सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Covid-19 Updates : भारत में कोरोना की दूसरी लहर में मामले थोड़े घटते दिख रहे हैं.
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates : कोरोनावायरस की दूसरी लहर थोड़ी थमती नजर आ रही है. 4 लाख के पार पहुंच चुके रोजाना दर्ज होने वाले संक्रमण के मामले गिरकर 3.29 लाख के आंकड़ों के पास आ गए हैं. हालांकि, ये आंकड़े अब भी बहुत भयावह हैं. मंगलवार यानी 11 मई की सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,29,942 नए केस सामने आए हैं और इस अवधि में 3,876 मरीजों की मौत हुई है.

क्या हैं आज के कोरोना के आंकड़े-

24 घंटे में दर्ज हुए नए मामले: 3,29,942

इस अवधि में हुई मौतें: 3876

कुल एक्टिव मामले: 3,71,5221

24 घंटे में ठीक हुए मरीज: 356082

24 घंटों में दी गईं वैक्सीन की डोज: 25,03,756

कुल वैक्सीनेशन : 17,27,10,066

पिछले 24 घंटे में हुए टेस्ट : 18,50,110

पॉजिटिविटी रेट : 17.83%

पिछले 7 दिनों में रोज दर्ज होने वाले नए मामले

10 मई : 3,66,161

9 मई : 4,03,738

8 मई : 4,01,078

7 मई : 414188

6 मई : 4,12,262

5 मई : 3,82,315

4 मई : 3,57,229

पिछले 7 दिनों में दर्ज हुई मौतें

10 मई : 3754

9 मई : 4092

8 मई : 4187

7 मई : 3915

6 मई : 3980

5 मई: 3780

4 मई : 3449

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग