कोविड-19 : पिछले 24 घंटे में 2,76,110 नए केस और 3,874 की मौत

गुरुवार की सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में 2,76,110 नए केस सामने आए हैं और इस अवधि में 3,874 की मौत हुई है. हालांकि, ये मामले बुधवार के मामलों से ज्यादा हैं. बुधवार को 2.67 लाख मामले आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Coronavirus India : दूसरी लहर में मौतों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
नई दिल्ली:

भारत में कोविड-19 के मामलों में धीरे-धीरे कमी दर्ज की जा रही है. दूसरी लहर का पीक खत्म माना जा रहा है. गुरुवार की सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में 2,76,110 नए केस सामने आए हैं और इस अवधि में 3,874 की मौत हुई है. हालांकि, ये मामले बुधवार के मामलों से ज्यादा हैं. बुधवार को 2.67 लाख मामले आए थे.

कोरोना के ताजे आंकड़े- 

एक दिन में नए मामले: 2,76,110

एक दिन में मौतें: 3,874

COVID-19 के कुल मामले: 2,57,72,440

कुल एक्टिव मामले : 31,29,878

24 घंटों में टेस्टिंग : 20,55,010 (अब तक की सबसे ज्यादा टेस्टिंग)

24 घंटों में ठीक हुए मरीज :36,9,077

24 घंटों में वैक्सीनेशन : 11,66,090

कुल वैक्सीनेशन : 18,70,09,729

पॉजिटिविटी रेट :13.43%

पिछले 7 दिनों में कोविड के नए मामलों और मौतों के आंकड़े

19 मई : 267334, मौतें : 4529

18 मई : 263533, मौतें : 4329

17 मई : 2,81,386, मौतें : 4106

16 मई : 3,11170, मौतें : 4077

15 मई : 3,26,098, मौतें : 3890

14 मई : 3,43,144, मौतें : 4000

13 मई : 3,62,727, मौतें : 4120

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाया गया