COVID-19: पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 4329 लोगों की मौत, 2,63,533 नए मामले दर्ज

New Coronavirus Cases : मंगलवार को पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 4329 लोगों की जान कोविड-19 की वजह से गई है. वहीं इस दौरान 2,63,533 कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किए गए हैं.

Advertisement
Read Time: 5 mins
Covid-19 Cases in India : देश में अभी भी 33,53,765 कोरोना वायरस के सक्रिय केस हैं.
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर कम होता नहीं दिख रहा है. मंगलवार को पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 4329 लोगों की जान कोविड-19 की वजह से गई है. वहीं इस दौरान 2,63,533 कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में अभी भी 33,53,765 कोरोना वायरस के सक्रिय केस हैं. भारत में अब तक कोरोना वायरस से 2,52,28,996 संक्रमित हो चुके हैं.

वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4,22,436 लोग ठीक हुए हैं. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह घटकर 14.09 फीसदी हो गई है, पिछले 24 घंटे में 18,69,223 टेस्ट हुए हैं. 

पिछले 7 दिनों में कोरोना केस :

17 मई : 2,81,386

16 मई : 3,11170

15 मई : 3,26,098

14 मई : 3,43,144

13 मई : 3,62,727

12 मई : 348421

11 मई : 3,29,942

पिछले 7 दिनों में कोरोना से हुई मौत :

17 मई : 4106

16 मई : 4077

15 मई : 3890

14 मई : 4000

13 मई : 4120

12 मई : 4205

11 मई : 3876

Featured Video Of The Day
Agniveer Scheme | सरकार अग्निवीर को लेकर सारे हालात से वाकिफ़ : BD Mishra | NDTV India
Topics mentioned in this article