कोविड-19 : 14 अप्रैल के बाद आज आए सबसे कम नए मामले, एक दिन में 3,660 की मौत

Covid-19 Cases : 28 मई की सुबह तक देश में पिछले 24 घंटे में 1,86,364 नए मामले दर्ज हुए हैं और इस दौरान 3,660 लोगों की मौत हुई है. डेली मामले 44 दिनों में सबसे कम हैं. इसके पहले 14 अप्रैल को 1,84372 मामले दर्ज हुए थे.

Advertisement
Read Time: 1 min

Covid-19 : भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 1.86 लाख मामले. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

India Coronavirus Updates : भारत में कोरोनावायरस के मामले लगातार घट रहे हैं. शुक्रवार यानी 28 मई की सुबह तक देश में पिछले 24 घंटे में 1,86,364 नए मामले दर्ज हुए हैं और इस दौरान 3,660 लोगों की मौत हुई है. डेली मामले 44 दिनों में सबसे कम हैं. इसके पहले 14 अप्रैल को 1,84372 मामले दर्ज हुए थे.

कोरोना के आज के आंकड़े

 पिछले 24 घंटे में नए केस - 1,86,364

इस दौरान मौत-  3,660

कोविड-19 के भारत में कुल मामले- 2,75,55,457

कुल एक्टिव केस- 23,43,152

24 घंटे में रिकवरी- 2,59,459

लगातार 15 दिनों से रिकवर्ड मामले डेली के नए मामलों से ऊपर चल रहे हैं.

पिछले 24 घंटों में टेस्ट- 20,70,508

पॉजिटिविटी रेट- 9%

24 घंटों में वैक्सीनेशन- 29,19,699

कुल वैक्सीनेशन- 20,57,20,660

पिछले सात दिनों में कोविड के मामले

27 मई- 2,11,298, मौतें- 3847

26 मई- 208921, मौतें- 4157

25 मई- 1,96,427, मौतें- 3511

24 मई- 222315, मौतें- 4454

23 मई- 2,40,842, मौतें- 3741

22 मई- ,57,299, मौतें- 4194

21 मई- 2,59,551, मौतें- 4209