Corona के सभी वैरिएंट के खिलाफ कारगर मानी जाती है यह वैक्सीन
नई दिल्ली:
भारत में कोरोना की वैक्सीन कोवावैक्स (Novavax) को दो महीने के भीतर मंजूरी मिल सकती है, लेकिन इसकी कीमत कोविशील्ड (Covishield)के मुकाबले ज्यादा रहने के आसार हैं. अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स ने यह वैक्सीन तैयार की है, जो कोविड के सभी वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी मानी जाती है, लेकिन डेल्टा वैरिएंट (Delta variant) पर इसके असर का अभी तक डेटा उपलब्ध नहीं है. नोवावैक्स के सीईओ स्टैनले एर्क (Novavax CEO Stanley Erck) ने यह जानकारी दी. एर्क ने कहा कि जुलाई से सितंबर के बीच इस वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल सकती है.
Featured Video Of The Day
Usha Silai School: हाशिए पर जीने वालों के लिए नई उम्मीद की किरण | Kushalta Ke Kadam