सत्येंद्र जैन की याचिका पर बांसुरी स्वराज को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

कोर्ट द्वारा दिए गए नोटिस में बांसुरी स्वराज को 20 दिसंबर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि बांसुरी स्वराज निजी या उनकी तरफ से उनके वकील पेश हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)

BJP सांसद बांसुरी स्वराज को राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को क्रिमिनल डिफेमेशन नोटिस जारी किया है. बता दें कि आप नेता सत्येंद्र जैन की याचिका पर बांसुरी स्वराज को यह नोटिस जारी किया गया है. सत्येंद्र जैन ने आरोप लगाया है कि बांसुरी स्वराज ने 5 अक्टूबर 2023 को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. 

20 दिसंबर को होगी सुनवाई

कोर्ट द्वारा दिए गए नोटिस में बांसुरी स्वराज को 20 दिसंबर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि बांसुरी स्वराज निजी या उनकी तरफ से उनके वकील पेश हो सकते हैं. वहीं कोर्ट 20 दिसंबर को सत्येंद्र जैन और उनके दो गवाहों के बयान भी दर्ज करेगी. 

सत्येंद्र जैन ने लगाया ये आरोप

सत्येंद्र जैन ने बांसुरी स्वराज पर आरोप लगाया कि उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि "उनके घर से 3 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि 1.8 किलो गोल्ड और 133 सोने के सिक्के भी उनके घर से मिले थे." बता दें कि स्वराज ने ये दावा ईडी द्वारा जैन के घर पर की गई रेड को लेकर किया था. 

सत्येंद्र जैन ने लगाए और भी आरोप

सत्येंद्र जैन ने यह आरोप भी लगाया कि उनके खिलाफ बदनाम करने के अभियान को आगे बढ़ाते हुए बांसुरी स्वराज ने उन्हें भ्रष्ट और धोखेबाज कहकर उनकी और बदनामी की. शिकायतकर्ता के खिलाफ कई झूठे, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक आरोप लगाए गए. 

5 दिन पहले रोहिणी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने भी भेजा था नोटिस

बता दें कि 5 दिन पहले भी बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज को रोहिणी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट द्वारा इसी मामले में सिविल डिफेमेशन नोटिस भेजा गया था. यह नोटिस भी बांसुरी को सत्येंद्र जैन की याचिका पर ही भेजा गया था. इस याचिका में भी उन्होंने बांसुरी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 5 अक्टूबर 2023 को दिए गए अपने इंटरव्यू में उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी और उनकी छवी बिगाड़ने की कोशिश की थी. 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: हमले में सैफ का एक स्टाफ भी हुआ जख्मी, 3 स्टाफ पुलिस हिरासत में