धोखाधड़ी मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान को कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत, ये है पूरा मामला

Zareen Khan Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की एक अदालत ने सोमवार को जरीन खान को यहां नारकेलडांगा (Narkeldanga) पुलिस थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में अंतरिम जमानत दे दी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Zareen Khan Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन खान (Zareen Khan) को कोलकाता की एक कोर्ट ने धोखाधड़ी मामले में राहत दी है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की एक अदालत ने सोमवार को जरीन खान को यहां नारकेलडांगा (Narkeldanga) पुलिस थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में अंतरिम जमानत दे दी. अदालत ने साथ ही जरीन को निर्देश दिया कि वह उसकी अनुमति के बिना विदेश यात्रा पर नहीं जाएं.

बिना अनुमति के देश छोड़ने पर रोक
खान के वकील को सुनने के बाद, सियालदह (Sealdah) अदालत ने उन्हें 30,000 रुपये के निजी मुचलके पर 26 दिसंबर तक अंतरिम जमानत दे दी और कोलकाता पुलिस से पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना देश छोड़ने पर रोक लगा दी. मुंबई से सुनवाई के लिए आईं जरीन खान (Zareen Khan) को अदालत ने हर सुनवाई में पेश होने का भी निर्देश दिया.

ये है मामला
मामला 2018 का है जब एक्ट्रेस जरीन खान  (Zareen Khan) ने यहां एक दुर्गा पूजा (Durga Puja) समारोह में प्रस्तुति के लिए कथित तौर पर लगभग 12 लाख रुपये की एडवांस पेमेंट ली थी. हालांकि, वह किसी कारण इवेंट में नहीं आईं. जिसके बाद आयोजकों ने उसके और उसके प्रबंधक के खिलाफ नारकेलडांगा (Narkeldanga) पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. सितंबर में कोर्ट ने मामले के सिलसिले में जरीन खान  (Zareen Khan) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड में शामिल शूटर को घर में पनाह देने वाली महिला जयपुर से गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- Animal Box Office Collection Day 11: वीकेंड की कमाई से 11वें दिन आधी भी नहीं रह गई एनिमल, पर फिर भी बना दिया ये रिकॉर्ड 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Samajwadi Party के MPZiaur Rahman Burke से Sambhal पर सवाल जवाब | UP News | Metro Nation @ 10