पहलगाम हमले पर मोहन भागवत का बड़ा बयान, बोले- देश शक्तिशाली है, इसे दिखाने का समय आ गया है

पहलगाम आतंकी हमले पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि यह लड़ाई संप्रदायों की नहीं, धर्म और अधर्म की है. कश्मीर में जो कट्टरपंथियों ने किया, उसकी निंदा हर कोई कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मोहन भागवत.

पहलगाम आतंकी हमले पर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान सामने आया है. मोहन भागवत ने कहा कि देश शक्तिशाली है, इसे दिखाने का समय आ गया है. गुरुवार को मुंबई में आयोजित एक सम्मान समारोह में मोहन भागवत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कई उदाहरण देते हुए कहा देश शक्तिशाली है, यह दिखाने का समय आ गया है.

मोहन भागवत ने कहा कि यह लड़ाई संप्रदायों की नहीं, धर्म और अधर्म की है. कश्मीर में जो कट्टरपंथियों ने किया, उसकी निंदा हर कोई कर रहा है.

भागवत ने उदाहरण के तौर पर अपने भाषण में बताया कि रावण भगवान शिव के भक्त थे लेकिन कुछ ऐसी हरकतों से घिरे थे जिसे समझाकर नहीं सुलझा सकता था इसलिए भगवान राम को उनका वध करना पड़ा. मोहन भागवत ने आगे कहा कि ऐसे ही कुछ लोग हैं, जिन्हें समझाकर कुछ हल नहीं होगा. उन्हें सबक़ सिखाना ही होगा मुझे अपेक्षा है कि यह जल्द हासिल हो सकेगा.

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने यह भी कहा कि पहलगाम में धर्म पूछकर लोगों की हत्या की गई, हिंदू ऐसा कभी नहीं करते.

खबर अपडेट की जा रही है.