पश्चिम बंगाल: सागरदिघी उपचुनाव में कांग्रेस आगे, टीएमसी उम्मीदवार 2,814 मतों से पीछे

यहां 60 प्रतिशत से अधिक अल्पसंख्यक आबादी के अलावा ग्रामीण सीट में करीब 18.5 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 6.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति की आबादी है. सीट पर करीब 2.3 लाख मतदाता हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पश्चिम बंगाल में सागरदिघी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना चल रही है. (सांकेतिक फोटो)
सागरदिघी:

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की सागरदिघी विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार बायरन बिस्वास आगे चल रहे हैं, जहां उपचुनाव के लिए मतगणना चल रही है, चुनाव आयोग (ईसी) ने यह जानकारी दी है. वाम दलों का समर्थन हासिल करने वाले बिस्वास टीएमसी उम्मीदवार देवाशीष बनर्जी से 2,814 मतों से आगे चल रहे हैं.

बिस्वास को 22,234 मत मिले और बनर्जी को 19,420 मत मिले, जबकि भाजपा के दिलीप साहा को 6,305 मत मिले.

अगर बिस्वास उपचुनाव जीतने में कामयाब हो जाते हैं, जिसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई के रूप में भी देखा जा रहा है, तो यह इस विधानसभा में पार्टी की पहली सीट होगी, जिसकी संख्या 294 है.

बिस्वास ने कहा, "मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं. यहां के लोग टीएमसी के भ्रष्टाचार और कुशासन से तंग आ चुके हैं."

बनर्जी ने हालांकि कहा कि अभी निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी क्योंकि अभी कई दौर की मतगणना बाकी है.

पिछले साल दिसंबर में राज्य के मंत्री सुब्रत साहा के निधन के कारण उपचुनाव जरूरी हो गया था. टीएमसी 2011 से सीट जीत रही है और 2021 के विधानसभा चुनावों में 50,000 से अधिक वोटों का अंतर हासिल किया है.

यह भी पढ़ें-
जेएनयू के नए नियम : धरना करने पर 20,000 रुपये जुर्माना, हिंसा करने पर दाखिला रद्द
झारखंड में चिकित्सकों की हड़ताल, सभी सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में सेवाएं बाधित

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News