भारत में COVID-19 मामलों में 6.5% कमी, पिछले 24 घंटे में 1,68,063 नए कोविड केस

पिछले 24 घंटे में 69,959 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अब तक कुल 34,570,131 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं.

Advertisement
Read Time: 6 mins

नई दिल्ली:

भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रिमतों के नए मामलों में 6.5 फीसदी की कमी दिखी है. पिछले 24 घंटे में 1,68,063 नए कोविड केस दर्ज किए गए हैं. देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 35,875,790 पहुंच गई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 8 लाख पार हो गई है. अभी 821,446 सक्रिय मरीज हैं, जिनका कोरोना इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 69,959 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अब तक कुल 34,570,131 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. 

देश में रिकवरी रेट 96.36% है, वहीं, पॉजिटिविटी रेट 10.64% हो गई है.

वहीं, 24 घंटे में 277 लोगों की मौत दर्ज की गई है. अब तक कुल 484,231 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. 

COVID मामलों में तेजी के बीच खुशखबरी! Omicron Vaccine के मार्च में तैयार हो जाने की उम्मीद 

टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 92,07,700 वैक्सीन डोज लगाई गई हैं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,52,89,70,294 पहुंच गया. 

ओमिक्रॉन के 428 नए मामले

मंगलवार को ओमिक्रॉन (Omicron) के 428 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि सोमवार को 410 नए मामले रिपोर्ट हुए थे. नए मामलों के बाद ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 4,461 पहुंच गए. हालांकि, अब तक 1,711 मरीज ओमिक्रॉन संक्रमण से मुक्त भी हो चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के 1,247 मामले हैं. 

ICMR ने कहा, बिना लक्षण वाले लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की जरूरत नहीं

Topics mentioned in this article