कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में 9,283 नए COVID-19 केस, कल से 22.5 फीसदी ज़्यादा

कोरोना के मामलों की कुल संख्या 34, 535,763 हो गई है.  वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो 111, 481 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
देश में कोरोना केस मंगलवार से आज 22.5 फीसदी ज़्यादा आए
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में Coronavirus 9, 283 केस सामने आए और 437 लोगों की मौत हुई है.कोरोना के मामलों की कुल संख्या 34, 535,763 हो गई है.  वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो 111, 481 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10, 949 लोग ठीक हुए.  वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 466 584 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 76,58,203 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल  1,18,44,23,573 वैक्सीनेशन हो चुका है. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो ये 98.33% हो गई है. मार्च 2020 से ये सबसे ज्यादा है. डेली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 0.80% है जो कि पिछले 51 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 0.93% है जो कि पिछले 61 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है.


तीसरी लहर की संभावना नहीं, समय के साथ कोरोना महामारी स्थानीय बीमारी का रूप ले लेगी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान  दिल्ली के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने मंगलवार को कहा कि देश में कोविड (Covid 19) की पहली दो लहरों की तुलना में उतनी ही तीव्रता वाली तीसरी लहर आने की संभावना नहीं है. इस समय संक्रमण के मामलों में इजाफा नहीं होना दर्शाता है कि टीके अब भी वायरस से सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं और फिलहाल तीसरी बूस्टर खुराक की कोई जरूरत नहीं है. डॉ गुलेरिया ने कहा कि जिस तरह से टीके संक्रमण की गंभीरता को रोकने और अस्पतालों में भर्ती होने की स्थिति से बचाने के मामले में कारगर हो रहे हैं, अस्पतालों में बड़ी संख्या में लोगों के भर्ती होने समेत किसी बड़ी लहर की संभावना हर दिन क्षीण हो रही है. उन्होंने कहा कि देश में कोविड की पहली दो लहरों की तुलना में उतनी ही तीव्रता वाली तीसरी लहर आने की संभावना नहीं है. समय के साथ महामारी स्थानीय बीमारी का रूप लेगी. 

दिल्ली में  लगातार आठवें दिन किसी की मौत नहीं
दिल्ली में पिछले कुछ समय से कोरोना (Corona) के मामलों में कमी देखी जा रही है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोरोना बुलेटिन के मुताबिक लगातार आठवें दिन कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं 24 घंटे में कोरोना के कुल 27 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राजधानी में कुल सक्रीय मरीजों की संख्या 296 हो गई है. इनमें से 123 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. वहीं इस दौरान 28 मरीज ठीक भी हुए हैं. जिसके बाद अब तक कुल 14,15,328 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Congress Spokesperson ज्योति सिंह का दावा: 'Rekha Gupta के Delhi CM बनने से BJP नेताओं को झटका...'
Topics mentioned in this article