कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में 9,119 नए COVID-19 केस, कल से 1.76 फीसदी कम

Coronavirus Cases Today: दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35 नए केस आए हैं. इसके साथ ही अब एक्टिव केस 311 हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Covid-19 Cases Updates देश में कोरोना से एक दिन में 396 लोगों की मौत हुई
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 9,119 केस सामने आए और 396 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 34, 544, 882 हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या की बात करें तो यह 109,940 हो गई है. कोरोना से पिछले 24 घंटे में 10,264 लोग ठीक हुए. कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या  33,967,962 हो गई है. कोरोना से अब तक 466, 980 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 90,27,638 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,19,38,44,741 वैक्सीनेशन हो चुका है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सामने आए 35 नए केस

दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35 नए केस आए हैं. इसके साथ ही अब एक्टिव केस 311 हो गए हैं. अबतक कोरोना संक्रमण से कुल मौतों की संख्या 25, 095 पर पहुंच गई है. वहीं 20 नए लोगों की स्वस्थ होने की सूचना है. पिछले 24 घंटे में 54,268 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिनमें मात्र 0.06 लोग ही पॉजिटिव पाए गए. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,11,395 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक 2,20,63,463 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.

केंद्र ने 13 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को लिखा पत्र, कोविड-19 जांच दर में कमी पर जताई चिंता

कई देशों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि का हवाला देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब सहित 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर साप्ताहिक जांच दर में कमी आने तथा कुछ जिलों में संक्रमण दर में वृद्धि पर चिंता व्यक्त की है. नगालैंड, सिक्किम, महाराष्ट्र, केरल, गोवा, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और लद्दाख को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शादियों के मौसम, त्योहारों और छुट्टियों के कारण हाल में यात्रा में वृद्धि को देखते हुए उच्च जांच दर को बनाए रखने पर जोर दिया. भूषण ने पत्र में कहा कि जांच में कमी आने से समुदाय में फैली वास्तविक संक्रमण दर का पता नहीं चलेगा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump के दौर में लैंगिक पहचान अब सिर्फ़ दो होंगी, पुरुष या महिला | Two Gender Policy | NDTV
Topics mentioned in this article