भारत में पिछले 24 घंटे में 6,531 नए COVID-19 केस, कल से 6.5 फीसदी कम

पिछले 24 घंटे में 7,141 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, इसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 34,237,495 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,531 नए मामले दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 34,793,333 पहुंच गई है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें तो यह घटकर 75,841 रह गई है. पिछले 24 घंटे में 7,141 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, इसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 34,237,495 हो गई है.

वहीं, पिछले 24 घंटे में 315 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. कोविड-19 से अब तक 479,997 लोगों की मौत हो चुकी है. वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 29,93,283 वैक्सीन डोज लगाई गई हैं, अब तक कुल 1,41,70,25,654 डोज लगाई जा चुकी हैं. 

कोरोना के नए वैरिएंट Omicron की बात करें तो देश में इसके कुल 578 मामले हो चुके हैं, जिनमें से 151 मरीज़ ठीक भी हो गए. Omicron के ये मामले 19 राज्यों दर्ज किए गए हैं. सबसे ज्यादा केस दिल्ली में 142 और दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 141 हैं. ओमिक्रॉन के केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 43, तेलंगाना में 34, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31, मध्य प्रदेश में 9, आंध्र प्रदेश में 6, पश्चिम बंगाल में 6, हरियाणा में 4, ओडिशा में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1 और उत्तराखंड में 1 मामले दर्ज किए गए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sopore Encounter: J&K के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, एक जवान घायल
Topics mentioned in this article