कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में 24 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 10,649 मामले

अब तक इस वायरस से 527, 452 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 27,17,979 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल  2,10,58,83,682 वैक्सीनेशन हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भारत में नए COVID-19 केसों में 24% उछाल (फाइल फोटो)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एक दिन में 10, 649 नए मामले सामने आए हैं
  • पिछले 24 घंटे में 36 लोगों की मौत हुई
  • सक्रिय मामलों की संख्या 96, 442 है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में 24 फीसदी का उछाल आया है और 10, 649 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 36 लोगों की मौत हुई है. जबकि कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो इसकी संख्या 44, 368, 195 हो गई है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 96, 442 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10, 677 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 43, 744, 301 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक इस वायरस से 527, 452 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 27,17,979 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल  2,10,58,83,682 वैक्सीनेशन हो चुका है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 36 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,27,452 हो गई. इन 36 मामलों में वे चार लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने संक्रमण से जान गंवाने वालों की सूची में डाले हैं. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 96,442 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 64 मामलों की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.59 प्रतिशत है.

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. (इनपुट्स भाषा से भी)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Baba Ramdev EXCLUSIVE: Sidharth Shukla और Shefali Jariwala की कम उम्र में मौत पर क्या बोले योग गुरु?
Topics mentioned in this article