भारत में COVID-19 के नए केसों में 16 फीसदी उछाल, 24 घंटे में 19,893 मामले

पिछले 24 घंटे में 53 लोगों ने कोविड-19 संक्रमण की वजह से जान गंवा दी. अब तक देश में कुल 526,530 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतिकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के नए मामलों में करीब 16 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 19,893 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,087,037 हो गई है. बुधवार को 17,135 नए मामले सामने आए थे. 

मौत के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 53 लोगों ने कोविड-19 संक्रमण की वजह से जान गंवा दी. अब तक देश में कुल 526,530 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं. 

अभी भारत में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 136,478 है. 

Delhi Covid Cases : दिल्ली में दो हजार से ज्यादा कोरोना केस मिले, पॉजिटिविटी रेट में भी उछाल

पिछले 24 घंटे में 20,419 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. इसके बाद देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 43,424,029 पहुंच गई है. वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 38,20,676 डोज लगाई गई हैं. देश में अभी तक कुल 2,05,22,51,408 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं. 

मध्य प्रदेश के सागर में एक ही सुई से 40 लोगों को लगाया कोरोना का टीका, मचा हड़कंप

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Illegal Immigrants: घुसपैठियों पर Yogi की 'स्ट्राइक'!
Topics mentioned in this article