भारत में पिछले 24 घंटे में 7,447 नए COVID-19 केस, कल से 6.6 फीसदी कम

Coronavirus Cases Updates: टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 135.99 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.38% है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Covid-19 Cases in India : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बरती जा रही है सतर्कता.
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,447 नए केस (Coronavirus Cases) सामने आए हैं. कल के मुताबिक कोरोना मामलो की संख्या 6.6 फीसदी कम है. वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 135.99 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 86,415 हैं. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.38% है.  पिछले 24 घंटों में 7,886 लोग ठीक हुए हैं. अब ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,41,62,765 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 391 की कोरोना से मौत और 70,46,805 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. 

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 85 नए मामले, पांच माह में सबसे ज्‍यादा

वहीं बता दें कि देश के अलग-अलग राज्यों में गुरुवार को कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के कुल 14 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 87 तक पहुंच गई. कर्नाटक में पांच, दिल्ली और तेलंगाना में चार-चार और गुजरात में एक नया मामला सामने आया.

मॉडर्ना का टीका कोरोना वायरस के वैरिएंट के खिलाफ असरदार

वहीं कोरोना को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी टीकाकरण का कार्य तेजी पर है. दिल्ली में कोविड-19 रोधी टीके की खुराक लेने के लिए पात्र 1.5 करोड़ आबादी में से एक करोड़ से ज्यादा को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी है. कोविन पोर्टल के अनुसार, शहर में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से 2.46 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी है.

Advertisement

ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मुंबई में धारा 144, दोनों डोज लेने वालों को ही प्रवेश

Featured Video Of The Day
Indore में 32 साल के युवक को आया Silent Attack, चंद मिनटों में हुई मौत | MP News
Topics mentioned in this article