भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,396 मामले सामने आए हैं. यह संख्या कल के मुकाबले से 2.5 प्रतिशत कम है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 178.29 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 69,897 हैं. पिछले 24 घंटों में 13,450 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,23,67,070 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.69% है. विकली पॉजिटिविटी रेट 0.90% है. अब तक 77.09 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है. वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटे में 201 लोगों की मौत हुई है.
Koo App#COVID19 अपडेट ▪️राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 178.29 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं ▪️भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 69,897 है ▪️सक्रिय मामलों की दर 0.16 प्रतिशत है ▪️स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.64 प्रतिशत विवरणः https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1802813 #IndiaFightsCorona- पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) 4 Mar 2022
गुरुवार को नगालैंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,414 हो गई. छत्तीसगढ़ में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,51,236 हो गई थी.
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना के 326 नए मामले, 98.51 फीसदी हुई रिकवरी दर
उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.
ये भी पढ़ें-
खारकीव में नशे में धुत्त यूक्रेन के गार्ड ने रिश्वत मांगी : NDTV से बोले छात्र
भारतीय बाजार पर रूस-यूक्रेन युद्ध का असर, 15 दिन में 30 फीसदी महंगा हुआ खाद्य तेल
Ukraine के Sumy में 7 दिन से फंसे Indian Students का टूट रहा सब्र, कहा- कोई हमारी मदद नहीं कर रहा
ये भी देखें-पंजाब: कोविड महामारी से लकड़ी के खिलौनों की इंडस्ट्री को भारी नुकसान, सरकारी समर्थन की मांग