कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में 1,086 नए COVID-19 केस, कल से 36.6 प्रतिशत ज़्यादा

Covid-19 India Updates : पिछले 24 घंटे में 71 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. अब तक कुल 1,85,04,11,569 वैक्सीनेशन हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
New Covid cases in India : भारत में कोरोना संक्रमण को लेकर बरती जा रही है सतर्कता.
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,086 नए मामले सामने आए हैं. यह संख्या कल से 36.6 प्रतिशत ज़्यादा है. वहीं पिछले 24 घंटे में 71 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 185.04 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 11,871 है. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.76% है. पिछले 24 घंटों में 1,198 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,24,97,567 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.23% है. विकली पॉजिटिविटी रेट 0.22% है. 79.20 करोड़ अब तक कुल कोरोना टेस्टिंग हुई है. पिछले 24 घंटों में 4,81,374 कोरोना टेस्टिंग हुई है.

बता दें कि देश भर में टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया था. अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण पिछले साल दो फरवरी से शुरू हुआ था. मुंबई में 18 साल से अधिक उम्र के सभी पात्र लाभार्थियों का कोविड-19 के खिलाफ पूर्ण टीकाकरण हो चुका है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि उसने 92,36,500 के मूल लक्ष्य के मुकाबले मंगलवार को 92,42,888 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी. बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी मंगला गोमारे ने पुष्टि की कि मुंबई ने देश भर में कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान के 14 महीने से अधिक समय बाद पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है. 

Advertisement

पुडुचेरी में मंगलवार को लगातार छठे दिन कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया. केंद्र-शासित प्रदेश के चारों क्षेत्रों-पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने 246 नमूनों की जांच की, जिसमें संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया. उन्होंने कहा कि पिछले एक दिन में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई. पुडुचेरी में कोविड-19 से अब तक 1,962 मरीजों की मौत हो चुकी है तथा संक्रमण के कुल 1,65,774 मामले सामने आ चुके हैं.  (भााषा इनपुट के साथ)

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

चंडीगढ़ भी बना 'मास्क फ्री', नहीं लगेगा जुर्माना; प्रशासन ने हटाई कोरोना से जुड़ी सारी पाबंदियां

Petrol-Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल के आज भी बढ़े दाम, 16 दिनों में 10 रुपये महंगा हो गया तेल

Advertisement

MP विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का 'राम कथा' और 'रामलीला' पर फोकस, BJP ने उड़ाया मजाक

ये भी देखें-महाराष्ट्र में बच्चों को कोविड से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण की रफ्तार धीमी

Featured Video Of The Day
Uber Shikara Launch: उबर ने लॉन्च की नई सर्विस, Dal Lake में शिकारा की ऑनलाइन बुकिंग | NDTV India