कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में 17.4 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 9,531 मामले

COVID-19: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 36 लोगों की मौत हुई.  अब तक कुल 527, 368 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 36 लोगों की हुई मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 9, 531 नए केस सामने आए,जिसके बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 44, 348, 960 हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 97,648 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11, 726 लोग ठीक हुए.  वहीं अब तक कुल 43, 723, 944 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.  पिछले 24 घंटे में कोरोना से 36 लोगों की मौत हुई.  अब तक कुल 527, 368 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 35,33,466 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 2,10,02,40,361 वैक्सीनेशन हो चुका है. 

बता दें कि देश भर में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 942 नये मामले सामने आए. राजधानी में संक्रमण दर 7.25 फीसदी रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है. स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामलों के सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 19,93,823 हो गई है जबकि मरनेवालों की संख्या 26,420 पर स्थिर है.  इसमें कहा गया है कि 13001 नमूनों की जांच के बाद रविवार को ये नये मामले सामने आए.

उधर, राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित और चार मरीजों की मौत हो गई, वहीं संक्रमण के 402 नए मामले सामने आए हैं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, रविवार को अजमेर, भरतपुर, जयपुर और करौली में कोरोना वायरस से संक्रमित एक-एक मरीज की मौत हो गई. राज्य में अब तक इस घातक बीमारी से 9610 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि रविवार को राज्य में संक्रमण के 402 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 13,05,130 पहुंच गई है, वहीं वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4244 है.

Advertisement

 

Featured Video Of The Day
Kolkata rape Case: Law College में पुलिस ने क्राइम सीन किया रिक्रिएट, मिले अहम सबूत | Ground Report
Topics mentioned in this article