कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में 8.8 फीसदी बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 4,041 नए केस

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2,363 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 42, 622,757 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 524,651 लोगों की मौत हुई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी.... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 4,041 नए केस सामने आए. जबकि कुल मामलों की  बात करें तो उनकी संख्या 43, 168,585 हो गई है.  वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 21,177  है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2,363 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 42, 622,757 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 524,651 लोगों की मौत हुई. पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई.  पिछले 24 घंटे में 12,05,840 वैक्सीनेशन हुआ.  अब तक कुल 1,93,83,72,365 वैक्सीनेशन हुआ.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,045 नए मामले, एक संक्रमित की मृत्यु

महाराष्ट्र में दोबारा मास्क का प्रयोग हो सकता है अनिवार्य

महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajeet Pawar) ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर मामलों में वृद्धि जारी रहती है तो लोगों के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य करना होगा. महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,081 नए मामले सामने आए थे जो 24 फरवरी के बाद किसी एक दिन सामने आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. इससे पहले मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 711 नए मामले दर्ज किए गए थे.पवार ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए निगरानी रख रही है कि स्थिति नियंत्रण से बाहर न जाए. उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'अगर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ती रही तो मास्क का उपयोग अनिवार्य करना होगा.'

ये भी पढ़ें- केरल में दो साल बाद स्कूल खुले, विद्यार्थियों का स्कूल में हुआ स्वागत

कोरोना के गुरुवार को 373 नए मामले आए थे सामने
दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 373 नये मामले सामने आए जबकि दो मरीजों की मौत हो गई तथा संक्रमण दर 1.85 फीसदी रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,07,637 हो गई है, जबकि कुल मृतक संख्या बढ़कर 26,212 पर पहुंच गई. बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान शहर में 20,195 नमूनों की जांच की गई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान पर Rahul Gandhi का पलटवार, राहुल के बयान के क्या मायने ?
Topics mentioned in this article