16 दिन में लगभग 39 गुना हुए डेली कोविड केस, 24 घंटे में 2.47 लाख नए कोरोना मामले

India Covid-19 Updates : मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि पिछले सिर्फ 16 दिन में कोविड के डेली केस लगभग 39 गुणा बढ़ गए हैं. 28 दिसंबर को 6,358 कोविड मामले सामने आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Covid-19 Updates : भारत में 2.47 लाख केस दर्ज हुए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारत में COVID-19 मामलों में पिछले 24 घंटों में 27 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है. पिछले एक दिन में देश में जबरदस्त उछाल के साथ 2,47,417 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं. बता दें कि बुधवार को देश में कुल 1,94,720 केस दर्ज हुए थे और एक दिन में ही यह आंकड़ा लगभग ढाई लाख के करीब पहुंच गया है. मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि पिछले सिर्फ 16 दिन में कोविड के डेली केस लगभग 39 गुणा बढ़ गए हैं. 28 दिसंबर को 6,358 कोविड मामले सामने आए थे.

बता दें कि पिछले 24 घंटों में 380 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 76,32,024 वैक्सीन की डोज दी गई है. अब तक कुल 1,54,61,39,465 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.

COVID-19 Latest Updates :

- भारत में पिछले 24 घंटों में 2,47,417 नए केस सामने आए हैं. 

- 380 मरीजों की मौत हुई है.

- डेली पॉजिटिविटी रेट 13.11% चल रहा है.

- वीकली पॉजिटविटी रेट 10.80% चल रहा है.

- एक्टिव केस 3.08% पर चल रहे हैं.

- कुल एक्टिव केस 11,17,531 हैं.

- रिकवरी रेट 95.59% पर है.

- पिछले 24 घंटों में 84,825 लोग रिकवर हुए हैं. 

- अबतक कोविड से कुल 3,47,15,361 मरीज ठीक हुए हैं.

- अब तक देश में कुल 69.73 करोड़ टेस्टिंग हुई है.

Featured Video Of The Day
Aurangzeb Abu Azmi Controversy: औरंगजेब ने India में क्या-क्या बैन करवा दिया था? | Samajwadi Party
Topics mentioned in this article