भारत में नए COVID-19 केसों में 19 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 20,139 नए मामले

भारत में अभी कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 136,076 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 16,482 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है.

Advertisement
Read Time: 19 mins
प्रतिकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में 19 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में 20,139 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43, 689,989 हो गई है. वहीं, कोरोना से मौत की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 28 लोगों ने कोविड-19 की वजह से जान गंवाई है. अब तक कुल 525,557 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. भारत में अभी कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 136,076 हो गई है.

Advertisement

वहीं, पिछले 24 घंटे में 16,482 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 43,028,356 हो गई है. 

Advertisement

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

Advertisement

यहां देखें वीडियो :- अब 6 माह में ही लगवा सकेंगे कोरोना की बूस्टर डोज , सरकार ने अवधि घटाई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Logging | NEET Paper Leak | सड़क से संसद तक ऐसी तस्वीरें सामने आईं | PM Modi | OM Birla