भारत (Coronavirus India Report) में हर रोज COVID-19 के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन पहले के मुकाबले इनकी रफ्तार जरूर कम हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,07,90,183 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 12,899 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 107 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई और 17,824 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 1,04,80,455 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,54,703 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,55,025 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 97.13 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 1.44 फीसदी है. डेथ रेट 1.43 प्रतिशत है. भारत में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था. अब तक 40 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
Here are the Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases:
केंद्र ने गुरुवार को कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक 13 फरवरी से दी जाएगी. वहीं, अब तक उनमें से 45 प्रतिशत को टीका लगाया जा चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे तक 45,93,427 लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को करीब 9500 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया जो कुल लक्षित संख्या का करीब 51 फीसदी है. देश व दिल्ली में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था. राष्ट्रीय राजधानी में शुरू में टीकाकरण की रफ्तार सुस्त थी लेकिन बीते कुछ दिनों में इसने रफ्तार पकड़ी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 166 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,55,855 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से दो और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,818 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 139 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित लोगों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 3,17,905 हो गई है. वहीं, संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,771 हो गई.
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को लगभग एक लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया. इस तरह प्रदेश में अब तक 5.42 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में गुरुवार को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक लगभग 1,600 से अधिक सत्र चलाए गए. अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत पांच फरवरी से की जाएगी. प्रदेश में 25 मार्च तक स्वास्थ्यकर्मियों व अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों के टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में गुरुवार को 103 नए लोगों में कोविड-19 की पुष्टि होने से महामारी से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 96,384 हो गई जबकि चार अन्य मरीजों ने दम तोड़ दिया. इस बीच, 16 जनवरी से जारी टीकाकरण अभियान के तहत 8,705 लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गयी जिसके साथ ही अब तक कुल 62,658 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 158 नए मरीज सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,35,639 हो गई. पिछले 24 घंटे के दौरान 7 मरीजों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा 10,871 हो गया. वहीं इस दौरान 165 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,23,574 लोग ठीक हो चुके हैं.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के ताजा राष्ट्रीय सीरो सर्वेक्षण में पाया गया है कि 10 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र की 21 फीसदी से अधिक आबादी के पूर्व में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के साक्ष्य मिले हैं. सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. साथ ही कहा गया कि आबादी के बड़े हिस्से को अभी भी संक्रमण का जोखिम है. आईसीएमआर का तीसरा राष्ट्रीय सीरो सर्वेक्षण गत सात दिसंबर से आठ जनवरी के बीच किया गया था.