4 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों की संख्या काफी दिनों से 20,000 के नीचे बनी हुई है. साथ ही एक्टिव केसों की संख्या भी लगातार घटती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 (COVID-19) के 13,052 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले 1,07,46,183 हो गए हैं. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देश के वैक्सीनेशन कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान पूरी दुनिया में इस लड़ाई में एक उदाहरण बनकर उभरा है. अब, हमारा टीकाकारण कार्यक्रम भी दुनिया में एक मिसाल बन रहा है. उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा कोविड वैक्सीन प्रोग्राम चला रहा है. 

भारत में कोरोना महामारी से बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 127 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 1.54 लाख घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. 

 भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. 

Here are the Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases:

Jan 31, 2021 23:47 (IST)
दिल्ली सरकार ने शादियों एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में अधिकतम लोगों/जमावड़े की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है. दिल्ली में सामाजिक/ धार्मिक/ खेल मनोरंजन/ सांस्कृतिक/ शादी या अंतिम संस्कार संबंधित/ जमावड़े में अगर बंद जगह है तो हॉल का अधिकतम 50 फ़ीसदी, लेकिन 200 लोगों से ज़्यादा नहीं, लोग इकठ्ठे हो सकते हैं. अगर जगह खुली है तो अधिकतम लोगों की संख्या की कोई लिमिट नहीं होगी.
Jan 31, 2021 22:36 (IST)
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 2,585 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 20,26,399 तक पहुंच गए. संक्रमण से 40 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 51,082 हो गई.

Jan 31, 2021 21:19 (IST)
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में होने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट में दर्शकों को आने की स्वीकृति दी जा सकती है क्योंकि केंद्र सरकार ने कोविड-19 को लेकर नए दिशानिर्देश जारी करते हुए खेल स्थलों में क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को आने की स्वीकृति दे दी है.
Jan 31, 2021 21:02 (IST)
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने घोषणा की है कि कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों के सभी छात्रों के लिए तथा कक्षा नौवीं और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए आठ फरवरी से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. क्रिकेट समेत खेलों के लिए स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को आने की इजाजत है. एक फरवरी से सभी तरह के फिल्म थिएटरों को 100 फीसदी क्षमता के साथ परिचालन की अनुमति होगी. 

Jan 31, 2021 19:55 (IST)
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 0.23 फीसदी हो गई है. यह कोरोना संक्रमण की अब तक की सबसे कम दर है. कोरोना की रिकवरी दर 98.07 फीसदी हो गई है. यह अब तक की सबसे बड़ी दर है. 
Jan 31, 2021 17:58 (IST)
भारत कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए अपने नागरिकों को टीके की खुराक देने के मामले में दुनिया में पांचवे स्थान पर है. इस बीच, देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 1.68 लाख है जो कुल मामलों का 1.57 प्रतिशत है.
Advertisement
Jan 31, 2021 16:44 (IST)
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना महामारी से 78 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गई जिसके बाद इस केंद्रशासित प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 648 हो गई है.

Jan 31, 2021 16:30 (IST)
एक फरवरी से शत-प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ खुल सकेंगे सिनेमाघर
भाषा की खबर के मुताबिक, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को कहा कि एक फरवरी से देश भर में सिनेमाघरों को कोविड-19 के सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए शत-प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ परिचालन की अनुमति होगी. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी नवीनतम मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में आपस में पर्याप्त दूरी बनाकर रखना, अनिवार्य तौर पर मास्क लगाना, हर स्क्रीनिंग के बाद ऑडिटोरियम को संक्रमणमुक्त करना आदि शामिल हैं.
Advertisement
Jan 31, 2021 14:24 (IST)
अंडमान-निकोबार में लगातार पांचवें दिन एक भी मामला नहीं
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में पिछले पांच दिन में कोविड-19 का एक भी मरीज नहीं मिला है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
Jan 31, 2021 14:16 (IST)
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 260 नए मामले, दो की मौत
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 260 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,53,627 हो गई है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
Advertisement
Jan 31, 2021 14:10 (IST)
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक. मिजोरम में दो बच्चों तथा 82 वर्षीय एक बुजुर्ग सहित छह और लोगों के कारोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,372 हो गई है.
Jan 31, 2021 12:39 (IST)
टीकाकरण के मामले में भारत, ब्रिटेन-अमेरिका से आगे
पीएम ने कहा कि आप जानते हैं, और भी ज्यादा गर्व की बात क्या है? हम सबसे बड़े वैक्सीन प्रोग्राम के साथ ही दुनिया में सबसे तेज गति से अपने नागरिकों का टीकाकरण भी कर रहे हैं. सिर्फ 15 दिन में, भारत, अपने 30 लाख से ज्यादा, कोरोना वॉरियर्स का टीकाकरण कर चुका है, जबकि, अमेरिका जैसे विकसित देश को, इसी काम में 18 दिन लगे थे और ब्रिटेन को 36 दिन.
Advertisement
Jan 31, 2021 12:38 (IST)
भारत का कोरोना टीकाकरण दुनिया के लिए मिसाल : PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण की चर्चा करते हुए कहा कि भारत ने कोरोना वायरस की लड़ाई में एक अहम मुकाम बनाया है. हिन्दुस्तान पूरी दुनिया में इस लड़ाई में एक उदाहरण बनकर उभरा है. अब, हमारा टीकाकारण कार्यक्रम भी दुनिया में एक मिसाल बन रहा है. उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा कोविड वैक्सीन प्रोग्राम चला रहा है.

Jan 31, 2021 12:34 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 16,828 हुई
समाचार एजेंसी भाषा की खबर के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया है, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,828 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. एक नया मामला ईस्ट सियांग जिले से सामने आया है. राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि इस अवधि में कोई मरीज संक्रमण मुक्त नहीं हुआ , और स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 16,758 बनी हुई है. राज्य में स्वस्थ होने की दर 99.58 फीसदी है और संक्रमण दर 0.08 फीसदी तथा मृत्यु दर 0.33 फीसदी है. 

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 14 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 56 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर दिमांग पोडुंग ने बताया कि अब तक 16,736 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई है.
Jan 31, 2021 11:57 (IST)
पिछले 24 घंटे में 7.50 लाख कोरोना टेस्ट
देशभर में पिछले 24 घंटों में हुए 7,50,964 सैंपल की जांच हुई है. देश में अब तक  कुल 19,65,88,372 सैंपल की जांच हो चुकी है.
Jan 31, 2021 11:56 (IST)
एक दिन में करीब 14,000 मरीज़ ठीक हुए
आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या 13,965 है. अब तक इस महामारी से देशभर में 1,04,23,125 संक्रमित उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं. फिलहाल देश में एक्टिव मामलों की संख्या 1,68,784 है.
Jan 31, 2021 11:55 (IST)
देशभर में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण की रिकवरी रेट 96.99% दर्ज की गई है. इसके अलावा अभी देश में एक्टिव मरीज़ की दर मात्र 1.57% रह गई है. देशभर में कोविड-19 से मौत की दर भी अब घटकर 1.43 फीसदी रह गई है, जबकि पॉजिटिविटी रेट भी 1.73 फीसदी पर आ चुकी है.
Jan 31, 2021 10:09 (IST)
देश में संक्रमण के कुल मामले 1.07 करोड़ से ऊपर
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 13,052 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले 1,07,46,183 हो गए हैं. 
Jan 31, 2021 09:15 (IST)
शनिवार को 2 लाख से ज्यादा लोगों को लगी COVID-19 वैक्सीन
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश भर में अब तक 37 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को टीकाकरण के 15वें दिन 2,06,130 लोगों को टीका लगाया गया और टीका लगने के बाद प्रतिकूल प्रभाव के 71 मामले सामने आए. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ''अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, टीका लगवा चुके स्वास्थ्य कर्मियों की कुल संख्या (शनिवार शाम सात बजे तक) 37,06,157 है.''
Jan 31, 2021 08:58 (IST)
केरल में कोरोना के मामलों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. मलप्पुरम के पुलिस अधीक्षक अब्दुल करीम ने एएनआई से कहा कि हमारी योजना सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करके COVID के नए मामलों को नियंत्रित करने की है. पुलिस वाहनों द्वारा हम ऐलान भी करा रहे हैं. एक-दो दिन चेतावनी देने के बाद, हम कड़ी कार्रवाई करेंगे.
Jan 31, 2021 08:02 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 183 नए मामले, 8 मरीजों की मौत
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 183 नये मामले सामने आये जिससे राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,34,956 हो गई, जबकि यहां संक्रमण दर गिरकर 0.27 प्रतिशत पर आ गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

दिल्ली में बृहस्पतिवार तक पिछले छह दिनों में संक्रमण के प्रतिदिन आने वाले मामलों की संख्या 200 के आंकड़े से नीचे रही. हालांकि, शुक्रवार को 249 नए मामले सामने आए थे.

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अद्यतन बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को संक्रमण से आठ और लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 10,849 हो गई. दिल्ली में फिलहाल 1436 मरीज उपचाराधीन हैं. शहर में अब तक 6,22,671 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.
Jan 31, 2021 07:59 (IST)
उत्तराखंड में छठी से 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल 8 फरवरी से खुलेंगे
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि राज्य में छठी से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल आठ फरवरी से खुलेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया. यह फैसला सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के लिए है. 

इससे पहले नवंबर, 2020 में राज्य सरकार ने सिर्फ 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोला था. मार्च, 2020 में कोविड-19 के कारण बंद होने के बाद पहली बार इतने व्यापक स्तर पर राज्य में स्कूली कक्षाओं को शुरू करने का फैसला किया गया है. 

Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025