भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया था. अभी तक 10.34 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 22.37 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन पहले के मुकाबले इसकी रफ्तार जरूर कम हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,07,77,284 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 11,039 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 14,225 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 110 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,04,62,631 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,54,596 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,60,057 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 97.08 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 1.49 फीसदी है. डेथ रेट 1.43 प्रतिशत है.
Here are the Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases:
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 150 नए मरीज सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,35,481 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा 10,864 हो गया. इस दौरान 153 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक 6,23,409 मरीज ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 95 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,88,099 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि बुधवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 129 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और एक संक्रमित की मौत हो गई. राज्य में कोविड-19 से अब तक कुल 7,157 मरीजों की मौत हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कॉलेज और विश्वविद्यालय परिसर फिलहाल नहीं खोले जाएंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. पश्चिम बंगाल कुलपति परिषद (डब्ल्यूबीवीसीसी) के प्रवक्ता ने बुधवार को शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के साथ बैठक के बाद कहा कि शोधार्थियों के लिये प्रयोगशालाओं को खोला जाएगा.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानमंडल के आगामी सत्र से पहले दोनों सदनों के सभी सदस्यों तथा कर्मचारियों का कोविड-19 परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं.