भारत में कोरोना के 6,298 नए मामले, सक्रिय मामलों की संख्या पहुंची 46,748

संक्रमण से 23 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,28,273 हो गई. इनमें कोविड-19 से मौत की पुष्टि के बाद दर्ज किए गए केरल के चार मामले शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 2.04 प्रतिशत है.
नई दिल्ली:

भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 6,298 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,22,777 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 46,389 से बढ़कर 46,748 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 23 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,28,273 हो गई. इनमें कोविड-19 से मौत की पुष्टि के बाद दर्ज किए गए केरल के चार मामले शामिल हैं.

मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 2.04 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.71 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 359 की वृद्धि दर्ज की गई है. मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 1.89 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.70 प्रतिशत दर्ज की गई है.

बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,39,47,756 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड रोधी टीके की 216.17 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

Advertisement

पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 19 लोगों की मृत्यु हुई है उनमें सात महाराष्ट्र से और तीन दिल्ली से है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Malegaon Blast Case | Sadhvi Pragya का Congress पर सबसे बड़ा हमला, 'हिंदू आतंकवाद' को बताया साजिश
Topics mentioned in this article