महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,605 नये मामले दर्ज, मुंबई में थोड़ी राहत

महाराष्ट्र में कुल 50,53,336 संक्रमितों की संख्या हो चुकी हैं, जबकि 43,47,592 मरीज रिकवर भी हुए हैं. वहीं, राज्य में अब तक कोरोना से 75,277 लोगों की जान जा चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
महाराष्ट्र में कोरोना केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. (प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नये मामलों में गिरावट देखी जा रही है. लेकिन पूरी तरह से कोरोना का संकट अभी टला नहीं है. राज्य में शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,605 नये केस दर्ज हुए हैं, जबकि इसी दौरान 864 लोगों की लोगों की मौत दर्ज हुई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में   82,266 रिकवर भी हुए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के हवाले से बताया कि राज्य में कुल 50,53,336 संक्रमितों की संख्या हो चुकी हैं, जबकि 43,47,592 मरीज रिकवर भी हुए हैं. वहीं, राज्य में अब तक कोरोना से 75,277 लोगों की जान जा चुकी है.  आंकड़ों के मुताबिक इस वक्त  6,28,213 एक्टिव केस मौजूद हैं. इससे पहले  शुक्रवार को कोरोना के 54,022 नए मामले रिपोर्ट किए गये थे, जबकि कोरोना संक्रमण से 898 मरीजों की मौत हुई थी.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री के जिले को ज्यादा कोरोना वैक्सीन देने का मुद्दा गरमाया, केंद्र ने मांगा जवाब

वहीं, मुंबई की बात करें तो शहर में आज कोरोना के 2678 नये केस दर्ज हुए है. जबकि 62 लोगों की मौत हुई है और  3608 रिकवर हुए हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में 6,74,072 कुल केस मौजूद हैं और अभी तक कुल 13,749 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि शहर में  48,484 एक्टिव केस मौजूद है. हालांकि पिछले दिनों की तुलना में शहर में कोरोना से काफी राहत है. इससे पहले शुक्रवार को मुंबई में संक्रमण के 3040 नए मामले आए थे और 71 और मरीजों की मौत हुई थी. पुणे, नासिक, कोल्हापुर और सांगली जिलों में चारों शहरों की तुलना में ग्रामीण इलाके से संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

हालांकि कोरोना की तीसरी लहर आने को लेकर भी आशंका जताई जा रही है. माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को अपनी चपेट में ले सकती है और उनके लिए खतरनाक साबित हो सकती है. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पहले से ही तैयारियों में जुट गई है. 

Advertisement

पीएम मोदी ने 4 राज्यों के CM से जाना कोरोना की स्थिति का हाल, उद्धव सरकार के प्रयासों को सराहा

Advertisement

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था, "तीसरी लहर 18 साल से छोटे बच्चों के लिए घातक हो सकती है. हम बच्चों की कोविड से देखभाल के लिए चाइल्ड कोविड केयर सेंटर बना रहे हैं. बच्चों को अलग वेंटिलेटर बेड और अन्य चिकित्सा उपकरणों की आवश्यकता होती है."

महाराष्ट्र: कोरोना के सख्त नियमों का गरीब तबके पर कितना असर पड़ा? देखिए...

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 with Tech Guruji: क्या आप दुनिया के पानी से चलने वाले कंप्यूटर के बारे में जानते हैं?