राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से और 10 लोगों की मौत, 5,105 नये मामले

राज्य में इस घातक संक्रमण में और 10 लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 2,926 हो गई. राज्य में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 31,986 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
जयपुर:

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,105 नये मामले रविवार को आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,63,793 हो गई है. राज्य में इस घातक संक्रमण में और 10 लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 2,926 हो गई. राज्य में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 31,986 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार को 5,105 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,63,793 हो गई है जिसमें 31,986 रोगी उपचाराधीन है.

'तीन दिन से भी कम बचा COVID वैक्सीन स्टॉक', केंद्र को चिट्ठी लिखने वाला तेलंगाना बना छठा राज्य

बीते चौबीस घंटे में राज्य में उदयपुर में 864, जोधपुर में 666, जयपुर में 648, कोटा में 632, भीलवाड़ा में 302, अलवर में 180, राजसमंद में 178, अजमेर में 167, डूंगरपुर में 161, सवाईमाधोपुर में 146, सिरोही में 134, बीकानेर में 113, जालौर में 86, पाली में 68 नये संक्रमित मिले हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में 1015 और कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हुए. राज्य में अब तक कुल 3,28,881 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं.

राजस्थान की राजधानी जयपुर, बीकानेर समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके,रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता

राज्य में इस घातक संक्रमण से बीते चौबीस घंटे में जोधपुर –राजसमंद में दो-दो, बूंदी-बीकानेर, डूंगरपुर, जयपुर, कोटा, सीकर में एक-एक और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई इससे राज्य में अब तक कुल 2926 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें जयपुर में 534, जोधपुर में 321, अजमेर में 232, कोटा में 178, बीकानेर में 169, उदयपुर में 147, भरतपुर में 120,पाली में 113 और सीकर में 104 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं.

Video : कोरोना नियम समझाने के लिए दिल्ली पुलिस का नया अंदाज, जागरूक करने के लिए दिए गुलाब और मास्क

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shri Krishna Janmabhoomi Case पर Supreme Court ने कहा- Survey पर अंतरिम रोक रहेगी जारी |Shahi Eidgah