कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में 3,303 नए COVID-19 मामले, कल के मुकाबले 12.8 फीसदी ज़्यादा

Covid-19 Latest Updates: पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 39 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 23 हजार 693 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत के आंकड़ों में आज केरल के 26 मामले बैकलॉग आंकड़े के तौर पर भी जुड़े हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Covid-19 Latest Cases: पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 39 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल 3303 नए मामले सामने आए हैं. कल के मुकाबले यह आंकड़ा 12.8 फीसदी ज़्यादा है. इसके साथ ही देश में  कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 30 लाख, 68 हजार 799 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 39 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 23 हजार 693 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत के आंकड़ों में आज केरल के 26 मामले बैकलॉग आंकड़े के तौर पर भी जुड़े हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 17 हजार के करीब आ गई है. फिलहाल देशभर में 16,980 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.04 फीसदी हो गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.74 फीसदी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 2,563  मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 25 लाख, 28 हजार, 126 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

दिल्ली में कोरोना के नए मामले 1,300 के पार, 6 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा केस दर्ज

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट अब 0.66 फीसदी पर आ गई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर अब 0.61 फीसदी हो गई है. अब तक देश में कुल 83.64 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.  पिछले 24 घंटों के अंदर 4,97,669 सैंपल की जांच की गई है.  

'हमें अलर्ट रहना हैं' : कोरोना के हालातों पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में बोले पीएम मोदी

मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 188.40 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है

Advertisement

वीडियो: कोविड-19 महामारी से कुछ बड़ी सीख क्या मिली हैं?

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Samajwadi Party से Friendly Fight पर क्या करेगी Congress?