Coronavirus Update : भारत में COVID-19 केसों में 9.3 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 17,070 नए मामले

ताजा आंकड़ों को देखें तो बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोनावायरस के 17,007 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में गुरुवार की तुलना में COVID-19 के नए केसों में 9.3 फीसदी कमी आई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण ने 23 लोगों की जान ली है.
नई दिल्ली:

भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के नए मामलों में कमी आई है. ताजा आंकड़ों को देखें तो बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोनावायरस के 17,007 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में गुरुवार की तुलना में COVID-19 के नए केसों में 9.3 फीसदी कमी आई है. देश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,07,189 है. जबकि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण ने 23 लोगों की जान ली है.

पिछले 24 घंटे में वैक्सीन के इतने डोज

इधर, कोरोना से बचाव को लेकर जारी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के तहत पिछले 24 घंटे में वैक्सीन के 11,67,503 डोज दिए गए है. ऐसे में देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,97,74,71,041 पहुंच गया है. विभागीय आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 14,413 लोगों ने कोरोना को मात दी है. ऐसे में अब तक कोरोना संक्रमण को हराने वाले लोगों की संख्या 4,88,36,906 हो गई है. 

बता दें कि गुरुवार को भारत में COVID-19 केसों में 29.7 फीसदी उछाल के साथ 24 घंटे में 18,819 नए मामले दर्ज किए गए थे. इससे देश में एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई. कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट मोड पर है. लगातार स्थिति की निगरानी की जा रही है. राज्य सरकारें भी राज्य में एक-एक डेवलपमेंट पर नजर टिकाए बैठी है. 

यह भी पढ़ें -

-- नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद महाराष्ट्र ऐसा तीसरा बड़ा राज्य जहां BJP ने पलटी बाजी
-- कांग्रेस ने ‘हॉर्स रेसिंग' को ‘हॉर्स ट्रेडिंग' कहने को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष किया

Featured Video Of The Day
Cyber Crime: Digital शैतान से कैसे बचें? जानिए Cyber Security के जरूरी Tips | Cyber Arrest | Humlog
Topics mentioned in this article