बिहार में 24 घंटों में कोरोना के 12,948 नए केस दर्ज, एक्टिव केस एक लाख के पार

विगत 24 घंटे में कुल 108010 टेस्ट ट्यूब सैम्पल की जांच हुई है. अबतक कुल 4,64025 मरीज ठीक हुए हैं.  वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 112976 है. जबकि बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 79.97 है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,948 नये केस दर्ज हुए है.
नई दिल्ली:

बिहार (Bihar) में कोरोना के केसों की संख्‍या में कमी हुई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,948 नये केस दर्ज हुए है, इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्‍या 1,12,976 पहुंच गई है. कोरोना के सबसे ज्‍यादा केस बिहार की राजधानी पटना में दर्ज किए गए हैं, वहां 24 घंटों में 2498 केस आए हैं. मुजफ्फरपुर में 480 और नालंदा शहर में 740 केस रिकॉर्ड किए गए हैं. बेगूसराय में 586 और मधुबनी  में 402 केस सामने आए हैं.विगत 24 घंटे में कुल 108010 टेस्ट ट्यूब सैम्पल की जांच हुई है. अबतक कुल 4,64025 मरीज ठीक हुए हैं.  वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 112976 है. जबकि बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 79.97 है.

बिहार: सब्जी मंडी शिफ्ट कराने पहुंची पुलिस पर दुकानदारों ने बरसाए पत्थर, कई पुलिसकर्मी घायल

  

इससे पहले शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में राज्‍य में 13466 केस दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्‍या 1,15,066 पहुंच गई थी.कोरोना के सबसे ज्‍यादा केस बिहार की राजधानी पटना में दर्ज किए गए थे, वहां 24 घंटों में 2410 केस आए थे. मुजफ्फरपुर में 630 और मुंगेर शहर में 603 के रिकॉर्ड किए गए थे. गया में 517 और सारण ने 509 केस सामने आए थे.

Advertisement

बिहार और हरियाणा सहित 9 राज्‍यों में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

इससे पहले बिहार के अररिया में कोरोना के कारण एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. अररिया के रानीगंज इलाके में संक्रमित होने के कारण चार दिनों के अंतराल पर माता-पिता की मौत हो गई. इस घटना में सबसे दुखद दृश्य तब देखने को तब मिला जब मां और बाप का साया सर पर से उठने के बाद तीन छोटे-छोटे बच्चे को अपने मां के शव का अंतिम संस्कार करना पड़ा. मृतक की बड़ी पुत्री सोनी कुमारी ने पीपीई किट पहनकर अपने मां के शव को गड्ढे में डालकर उनका अंतिम संस्कार किया. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत में एक ही परिवार के पति पत्नी को कोरोना ने लील लिया. जिसको लेकर बिशनपुर के लोगों के बीच दहशत का माहौल हैं.

Advertisement

देश प्रदेश: बिहार में एंबुलेंस को लेकर सियासत, ड्राइवरों का खर्च उठाएंगे पप्पू यादव

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG