दिल्ली में मिले कोरोना वायरस के 8 नए मामले, 24 घंटे में एक मरीज की मौत, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Coronavirus Cases in Delhi: आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 1282 टेस्ट हुए हैं. 24 घंटे में 10 मरीज रिकवर हुए हैं. आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या अब भी 26,520 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 1282 टेस्ट हुए हैं.

नई दिल्ली:

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 8 मामले सामने आए है. अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 20,07,095 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना से रविवार को एक मरीज की मौत भी हुई है. फिलहाल संक्रमण की दर 0.62 फीसदी है. आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 1282 टेस्ट हुए हैं. 24 घंटे में 10 मरीज रिकवर हुए हैं. आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या अब भी 26,520 हो गई है.

वहीं, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 170 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 2 लोगों की मौत की खबर है. इससे पहले रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के 163 नए मामले सामने आए थे, जबकि 2 मरीजों की मौत नहीं हुई थी.

अब तक देश में 4 करोड़ से ज्यादा केस
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 80 हजार 094 हो गई है. ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 47 हजार 002 पहुंच गई है. वहीं, देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 721 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं.

डेली पॉजिटिविटी रेट 0.17% हुआ
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 फीसदी पहुंच गया है. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.17% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.11% है. जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है. कोरोना के एक्टिव मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है. 

कितने लोगों को दी गई वैक्सीन?
मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.14 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है.

नए सब वेरिएंट का जोखिम बढ़ा
भारत में कोरोना के नए सब वेरिएंट मिलने से संक्रमण फैलने का जोखिम बढ़ता जा रहा है. INSACOG के को-चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा ने बताया कि पिछले एक साल में देश में ओमिक्रॉन के 300 सब वेरिएंट मिल चुके हैं. हालांकि, इनमें से एक भी हमारे लिए बड़ा खतरा साबित नहीं हुआ. ऐसा भारतीयों में हर्ड इम्यूनिटी विकसित होने की वजह से हुआ.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या कम होकर 2,423 हुई, 163 नए मामले आए

भारत में कोरोना वायरस के XBB.1.5 वेरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर सात हुई

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 170 नए मामले, सक्रिय मामलों की संख्‍या घटकर रह गई सिर्फ इतनी

Topics mentioned in this article