4 years ago
नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया है. देश में कोरोनावायरस लगातार कहर बरपा रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 4,14,188 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान, 3915 लोगों की मौत हुई है. देश में सक्रमण के मामलों की कुल तादाद 2.14 करोड़ के ऊपर पहुंच गई है.

कोरोना के नए मामलों में उछाल की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव केस भी बढ़े हैं. देश में कोरोनावायरस के एक्टिव मामले 36 लाख के पार पहुंच गए हैं. पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो संक्रमण दर 22.67 प्रतिशत पर पहुंच गई है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3,31,507 मरीज कोरोना को हराने में सफल रहे हैं यानी ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 1,76,12,351 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.  
 

Here are LIVE updates on India Coronavirus Cases Updates in Hindi

May 07, 2021 15:25 (IST)
COVID-19 India: कोविड-19 के कारण मलेशिया ओपन स्थगित
ओलंपिक क्वालीफाईंग की अंतिम दो बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में से एक मलेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट को मेजबान देश में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया जिससे साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत जैसे भारतीय खिलाड़ियों का तोक्यो खेलों में जगह बनाने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. यह 600,000 डालर इनामी प्रतियोगिता 25 से 30 मई के बीच कुआलालम्पुर में आयोजित की जानी थी. (भाषा)
May 07, 2021 15:21 (IST)
Coronavirus India Updates: ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोविड-19 के उपचार के लिए चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने का अनुरोध किया है.  ममता ने यह भी कहा कि केंद्र ने पश्चिम बंगाल में कुल उत्पादन में से अन्य राज्यों के लिए ऑक्सीजन आवंटन में पश्चिम बंगाल की जरूरत बढ़ने के बावजूद बढ़ोतरी की. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके राज्य में ऑक्सीजन की दैनिक खपत पिछले 24 घंटे में बढ़कर 470 टन हो गई है और लगभग एक सप्ताह में यह बढ़कर 550 टन प्रतिदिन होने की संभावना है. ममता ने पत्र में कहा, ''मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि चिकित्सीय ऑक्सीजन के आवंटन की समीक्षा की जाए और प्रतिदिन कम से कम 550 टन आवंटन के निर्देश जारी किए जाएं.'' (भाषा)
May 07, 2021 15:19 (IST)
COVID-19: ऑक्सीजन की कमी से मरने वाले लोगों के परिवारों को मुआवजे के लिए याचिका
दिल्ली उच्च न्यायालय ने ऑक्सीजन की कमी के कारण मरने वाले मरीजों के परिवारों को मुआवजे के लिये दायर जनहित याचिका को प्रतिवेदन के तौर पर लेने का आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को शुक्रवार को निर्देश दिया. मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने निर्देश दिया कि इस मामले के तथ्यों पर लागू कानून, नियमों और सरकार की नीति के अनुसार प्रतिवेदन पर फैसला लिया जाए. अदालत ने कहा कि दिल्ली सरकार को फैसला लेते वक्त अपनी प्राथमिकताओं, उपलब्ध निधि और ऐसे अन्य तथ्यों पर विचार करना होगा. (भाषा) 
May 07, 2021 14:42 (IST)
Coronavirus Updates: भीड़ ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की, करीब 15 के खिलाफ मामला दर्ज
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिला के संगमनेर शहर में कोविड-19 की पाबंदी के बावजूद समूह में जमा होने से मना करने पर लोगों के एक समूह ने कथित रूप से पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की. एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में बताया.  उन्होंने बताया कि घटना बृहस्पतिवार शाम मुगलपुरा इलाके में हुई. इसके बाद पुलिस ने 10 से 15 लोगों के खिलाफ अपराध का मामला दर्ज किया. 

अहमदनगर के पुलिस अधीक्षक मनोज पाटिल ने बताया, ''पुलिसकर्मियों ने सड़क पर भीड़ देखी. इसके बाद उन्होंने फटकार लगाते हुए भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की. कुछ लोगों ने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की. घटना के बाद वहां कुछ और लोग जमा हो गये.'' (भाषा)

May 07, 2021 13:48 (IST)
कोविड-19 अपडेट्स: कर्नाटक के लिए रेमडेसिविर का आवंटन 10 मई से 16 मई तक बढ़ाया गया
कर्नाटक को रेमडेसिविर दवा का आवंटन 10 मई से 16 मई तक बढ़ा दिया गया है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर के ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी और कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में राज्य को मजबूत समर्थन जारी रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा का शुक्रिया अदा किया.

कर्नाटक में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या पांच लाख के पार पहुंच गयी है और बृहस्पतिवार को संक्रमण के 49,058 नए मामले सामने आये हैं जिसमें बेंगलुरु शहरी जिला से 23,706 मामले आये हैं.(भाषा)
May 07, 2021 13:30 (IST)
COVID-19 India : NGT के महापंजीयक की कोरोना से मौत
राष्ट्रीय हरित अधिकरण के महापंजीयक आशु गर्ग का शुक्रवार सुबह कोविड-19 के कारण निधन हो गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कार्यालय से जारी एक परिपत्र में कहा गया है, ''बहुत दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नयी दिल्ली के महापंजीयक आशु गर्ग कोविड-19 के कारण आज हमें छोड़कर चले गए.'' (भाषा)
Advertisement
May 07, 2021 12:53 (IST)
COVID-19 India : कोरोना के हालात को लेकर सोनिया ने कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक की
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पैदा हुए हालात पर चर्चा के लिए शुक्रवार को पार्टी सांसदों के साथ डिजिटल बैठक की. सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी ने इस बैठक की अध्यक्षता की और मुख्य रूप से इस बारे में चर्चा की कि मौजूदा हालात से कैसे निपटा जाना चाहिए. संसद का बजट सत्र इस साल मार्च में खत्म होने के बाद कांग्रेस संसदीय दल की यह पहली बैठक थी. (भाषा)

May 07, 2021 12:51 (IST)
Coronavirus India Updates: भाजपा विधायक का कोरोना के बाद होने वाली समस्याओं से निधन
रायबरेली के सलोन सीट से भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी का लखनऊ के एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमण के बाद होने वाली समस्याओं (पोस्ट कोविड काम्पलीकेश) के कारण निधन हो गया. वह 64 वर्ष के थे. पारिवारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि कोरी रायबरेली की सलोन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक थे और बृहस्पतिवार देर रात राजधानी के एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमण के बाद उत्पन्न जटिलताओं के कारण उनका निधन हो गया. (भाषा)
Advertisement
May 07, 2021 12:14 (IST)
COVID-19: मिजोरम में कोविड-19 के 184 नये मामले
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 184 नये मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 7,147 हो गई है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि नए संक्रमितों में पश्चिम बंगाल से चुनाव ड्यूटी के बाद लौटे छह पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. राज्य में 146 नए मामले आइजोल से आए हैं. इसके अलावा लॉन्गतलाई में 11 और कोलासिब में नौ मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. 

राज्य में 1,779 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 5,351 लोग स्वस्थ हो गए हैं. जोरम मेडिकल कॉलेज में उपचार करा रही एक संक्रमित महिला की मौत हो गयी. संक्रमण के कारण अब तक कुल 18 लोगों की मौत हुई है. (भाषा)
May 07, 2021 10:55 (IST)
Coronavirus Updates: हरियाणा में 14,840 नए COVID मामले
हरियाणा में कोविड-19 से 177 मरीजों की मौत के साथ ही महामारी से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 5,137 तक पहुंच गया जबकि इस दौरान संक्रमण के कुल 14,840 नए मामले सामने आए. 
स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 5,73,815 हो गई है. (भाषा) 

Advertisement
May 07, 2021 10:08 (IST)
कोविड-19 अपडेट्स: US सांसदों ने कोविड-19 टीकों पर अस्थायी ट्रिप्स छूट के लिए बाइडन की प्रशंसा की
अमेरिकी सांसदों ने कोरोना वायरस रोधी टीकों के निर्माण और वितरण में तेजी लाने के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार के व्यापार संबंधित पहलुओं (ट्रिप्स) के कुछ नियमों में अस्थायी छूट देने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन की प्रशंसा की है. कांग्रेस सदस्य जेम्स क्लाइबर्न ने कहा कि इस घोषणा से अन्य देशों के कमजोर वर्गों को न केवल मदद मिलेगी बल्कि सभी अमेरिकियों को भी वायरस के अन्य स्वरूपों के खतरों से रक्षा मिलेगी. (भाषा)

May 07, 2021 10:05 (IST)
COVID-19 India : 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3,31,507 मरीज कोरोना को हराने में सफल रहे हैं यानी ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 1,76,12,351 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
Advertisement
May 07, 2021 09:43 (IST)
Coronavirus Updates: एक्टिव केस की संख्या 36 लाख के पार
कोरोना के नए मामलों में उछाल की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव केस भी बढ़े हैं. देश में कोरोनावायरस के एक्टिव मामले 36 लाख के पार (3645164) पहुंच गए हैं. पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो संक्रमण दर 22.67 प्रतिशत पर पहुंच गई है. (एनडीटीवी संवाददाता)
May 07, 2021 09:37 (IST)
Coronavirus India Updates: एक दिन में 4 लाख से ज्यादा नए केस
शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 4,14,188 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान, 3915 लोगों की मौत हुई है. कोरोना मामलों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. देश में संक्रमण के कुल मामले 2.14 करोड़ के पार पहुंच गए हैं जबकि 234083 लोगों अब तक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)
May 07, 2021 08:48 (IST)
Coronavirus Updates: PM ने कोविड-19 को लेकर केवल अपने ‘मन की बात’ की : हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर उनसे सिर्फ अपने 'मन की बात' की. सोरेन ने कहा कि बेहतर होता कि प्रधानमंत्री 'काम की बात' करते और 'काम की बात' सुनते. उनकी प्रतिक्रिया ऐसे वक्त आई है, जब मोदी ने उनसे और आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से बृहस्पतिवार को कोविड-19 की स्थिति को लेकर बातचीत की. (भाषा)
May 07, 2021 08:41 (IST)
COVID-19: गुजरात में कोविड-19 के 12,545 नए मामले
गुजरात में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 12,545 नए मामले सामने आए. आज ही 13,021 मरीजों को छुट्टी दी गयी जो नए मामलों से अधिक है. स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में महामारी से 123 मरीजों की मौत हो गयी. राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या में 6,45,972 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या 8,035 हो गयी.  राज्य में फिलहाल 1,47,525 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 786 वेंटीलेटर पर हैं. (भाषा)
May 07, 2021 07:15 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: गुजरात में 1 दिन में नए मामलों से ज्यादा लोग हुए ठीक

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोविड-19 के 12,545 नए मामले सामने आए. वहीं 13,021 मरीजों को छुट्टी दी गई, जो नए मामलों से अधिक है. राज्य में महामारी से 123 और मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या में 6,45,972 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या 8,035 हो गई है.
May 07, 2021 06:55 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: बिहार में कोरोना से 90 और लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण 90 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इस बीमारी से अब तक मरने वालों की संख्या 3,077 हो गई. कोविड के 15,126 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 5,53,803 हो गई है.
May 07, 2021 06:29 (IST)
Coronavirus LIVE: कर्नाटक में कोरोना के 49,058 नए मामले, 328 मरीजों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में कोरोनावायरस के 49,058 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 17,90,104 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोविड-19 के 328 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इस संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 17,212 हो गई.
May 07, 2021 06:08 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 62,194 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 62,194 नए मामले सामने आए, जबकि 853 मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 73,515 मरीजों की जान चली गई है जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 49,42,736 हो गई है.
Featured Video Of The Day
UP By Election Result: अब मुसलमानों को समझ में आ गया है... BJP प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह