4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) की रफ्तार विकराल रूप लेती जा रही है. लगातार आठवें दिन देश में तीन लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3,79,257 नए COVID-19 केस दर्ज होने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,83,76,524 हो गए हैं. वहीं,  बीते 24 घंटे के दौरान 3,645 मरीजों की वायरस की वजह से मौत हुई है. कोरोना मामलों और कोरोना से होने वाली मौतों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. कुल 2,04,832 मरीज अब तक घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं.

अप्रैल महीने में कोरोना के मामलों में काफी उछाल देखा गया है. अप्रैल में अब तक 62,27,189 नए केस सामने आए हैं जबकि अप्रैल में अब तक 42,364 मौतें हुई हैं. देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 30 लाख के पार निकल गई है.

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो टीकाकरण का कुल आंकड़ा 15 करोड़ के पार चला गया है. अब तक लोगों को टीके की 15,00,20,648 खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 21,93,281 खुराक दी गई है.

Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19): 

Apr 29, 2021 23:43 (IST)
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 3,040 नए मामले, शिक्षण संस्थान 10 मई तक बंद रहेंगे
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण से 40 लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,447 हो गयी. वहीं संक्रमण के एक ही दिन में सर्वाधिक 3,040 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,929 तक पहुंच गयी.
Apr 29, 2021 22:35 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड के 66,159 व गुजरात में 14,327 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 66,159 नए मामले सामने आए और 771 मरीजों की मौत हो गयी. वहीं गुजरात में संक्रमण के 14,327 नए मामले सामने आए और 180 और मरीजों की मौत हो गयी. महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 45,39,553 हो गयी वहीं मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 67,985 हो गयी.
Apr 29, 2021 22:30 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 12762 नए मामले, 95 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12762 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 5,50,927 तक पहुंच गयी.
Apr 29, 2021 19:56 (IST)
Apr 29, 2021 17:06 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से रिकॉर्ड 298 और लोगों की मौत, 35156 नए मरीज
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में इस वायरस से रिकॉर्ड 298 और लोगों की मौत हो गई तथा 35156 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई.
Apr 29, 2021 15:20 (IST)
COVID-19 India: आप सरकार ने पांच सितारा होटल में कोविड-19 केंद्र बनाने का आदेश वापस लिया, अदालत को सूचना दी
दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को उच्च न्यायालय को बताया कि उसने न्यायाधीशों, उनके स्टाफ और परिवारों के लिए यहां एक पांच सितारा होटल में कोविड-19 केंद्र बनाने का आदेश वापस ले लिया है. न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ ने इस संबंध में सरकार के नये आदेश पर गौर किया और 27 अप्रैल को स्वत: संज्ञान लेते हुए अदालत द्वारा दायर याचिका का निस्तारण कर दिया. 

अदालत ने उन खबरों पर संज्ञान लिया था जिसमें कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में अशोका होटल के 100 कमरों को दिल्ली उच्च न्यायालय के अनुरोध पर उसके न्यायाधीशों के लिए कोविड स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील कर दिया गया है. अदालत ने कहा था कि उसने इस प्रकार का केंद्र बनाए जाने का कोई अनुरोध नहीं किया है. (भाषा) 

Advertisement
Apr 29, 2021 14:15 (IST)
COVID-19: रूस ने भारत को 20 टन चिकित्सा सामग्रियों की आपूर्ति की
रूस ने बृहस्पतिवार को भारत को 20 टन चिकित्सा सामग्रियों की आपूर्ति की जिनमें आक्सीजन सांद्रक, वेंटीलेटर, दवा शामिल हैं. रूस की ओर से भारत को यह सहायता ऐसे समय में की गई है जब देश कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की चुनौतियों का सामना कर रहा है. रूस की नागरिक आपदा सेवाओं की देखरेख करने वाली सरकारी एजेंसी 'इमरकॉम' द्वारा परिचालित दो परिवहन विमानों से चिकित्सा सामग्रियां दिल्ली लायी गईं. (भाषा) 
Apr 29, 2021 13:04 (IST)
Coronavirus Updates: कोविड को देखते हुए चारधाम यात्रा स्थगित
कोविड मामलों में जबरदस्त उछाल के चलते अगले माह शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि महामारी की स्थिति के बीच यात्रा का संचालन संभव नहीं है. हालांकि, उन्होंने कहा कि चारधाम के नाम से मशहूर चारों हिमालयी धामों के कपाट अपने नियत समय पर ही खुलेंगे लेकिन वहां केवल तीर्थ पुरोहित ही नियमित पूजा करेंगे. रावत ने कहा, ''तेजी से बढ़ रहे कोविड मामलों को देखते हुए चारधाम यात्रा को फिलहाल स्थगित किया जाता है. वहां केवल पुजारी ही पूजा पाठ करेंगे, बाकी लोगों के लिए यात्रा बंद रहेगी.'' (भाषा)

Advertisement
Apr 29, 2021 12:42 (IST)
Coronavirus Cases Updates: मिजोरम में कोरोना के 139 नए मामले
पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम में संक्रमण के 139 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 5880 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आइजोल में 99, लोंगतलाई में 17, सेरछिप में 10 और कोलासिब में सात मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. मिजोरम में 1075 उपचाराधीन मामले हैं जबकि 4,792 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में संक्रमण से कुल 13 लोगों की मौत हुई है. (भाषा)
Apr 29, 2021 12:15 (IST)
COVID-19 India: तेलंगाना में कोविड-19 के 7994 नए मामले
तेलंगाना में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 7994 नए मामले आए हैं. तेलंगाना में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,27,960 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 58 मरीजों की मौत होने से राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,208 हो गई है. 24 घंटे के दौरान 4009 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें मिलाकर अबतक 3,49,692 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं, राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 76,060 है. (भाषा)

Advertisement
Apr 29, 2021 12:05 (IST)
Coronavirus India Updates: लद्दाख में कोविड-19 के 116 नए मामले, 137 मरीज ठीक हुए
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 116 नए मामले आए हैं और संक्रमित नए मरीजों से कहीं अधिक संख्या में लोग ठीक हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,758 हो गयी है. वहीं, 1,682 मरीज उपचाराधीन हैं. इनमें से लेह जिला में 1,585 और करगिल में 97 मरीजों का इलाज चल रहा है. संक्रमण से अब तक 139 लोगों ने दम तोड़ा है जिसमें लेह में 95 लोगों की और करगिल में 44 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 137 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. (भाषा)
Apr 29, 2021 10:29 (IST)
COVID-19: नंदूरबार को ऐसे मिली कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने में मदद
महाराष्ट्र में नंदूरबार के जिलाधिकारी की कुछ महीने पहले ऑक्सीजन संयंत्र लगाने की दूरदर्शिता से जिले में कोविड-19 की स्थिति से निपटने में उस वक्त मदद मिली जब महाराष्ट्र और कई अन्य राज्य जीवनदायिनी गैस की किल्लत से जूझ रहे थे. यहां तक कि कोविड-19 की पहली लहर के कमजोर पड़ने पर भी नंदूरबार के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र भरुद पिछले सितंबर में सरकारी अस्पताल में 600 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले तरलीकृत ऑक्सीजन संयंत्र को लगवाने में व्यस्त थे. नंदूरबार मुंबई से करीब 400 किलोमीटर दूर है. (भाषा)
Advertisement
Apr 29, 2021 10:16 (IST)
Coronavirus Updates: बीते सात दिनों में कोरोना मामलों की रफ्तार
 पिछले सात दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 28 अप्रैल (360960 ), 27 अप्रैल 3,23,144, 26 अप्रैल (3,52,991 ), 25 अप्रैल को 3,49,691 केस दर्ज किए गए हैं. इसी प्रकार, 24 अप्रैल को 3,46,786 , 23 अप्रैल को  3,32,730 और 22 अप्रैल के दिन 3,14,835 नए मामले सामने आए थे. (एनडीटीवी संवाददाता)
Apr 29, 2021 10:12 (IST)
एक दिन में करीब 3.80 लाख नए कोरोना केस
पिछले 24 घंटे में 3,79,257 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 3,645 मरीजों की वायरस की वजह से मौत हुई है. एक दिन में कोरोना मामलों और कोरोना से होने वाली मौतों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. देश में संक्रमण के मामलों की कुल तादाद 1,83,76,524 हो गई है जबकि 2,04,832 मरीज अब तक दम तोड़ चुके हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)
Apr 29, 2021 08:43 (IST)
India COVID Vaccination: भारत में कुल वैक्सीनेशन 15 करोड़ पार
भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 15 करोड़ के पार चला गया है. अब तक लोगों को 15,00,20,648 खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 21,93,281 खुराक दी गई है. (एनडीटीवी संवाददाता)
Apr 29, 2021 07:21 (IST)
Coronavirus LIVE: पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के 17,207 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 17,207 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 7,93,552 हो गई. संक्रमण से 77 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 11,159 हो चुकी है.
Apr 29, 2021 07:01 (IST)
Covid-19 LIVE: झारखंड में कोरोना से 131 और मरीजों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड 131 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 2246 हो गई है, जबकि कोविड के 6,020 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 213414 हो गई.
Apr 29, 2021 06:55 (IST)
Coronavirus LIVE News: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से एक दिन में सबसे अधिक 105 लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से एक दिन में सबसे अधिक 105 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा संक्रमण के 12,758 नए मामले सामने आए हैं. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वायरस से राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,424 हो गई है.
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका