भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) की रफ्तार विकराल रूप लेती जा रही है. लगातार आठवें दिन देश में तीन लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3,79,257 नए COVID-19 केस दर्ज होने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,83,76,524 हो गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान 3,645 मरीजों की वायरस की वजह से मौत हुई है. कोरोना मामलों और कोरोना से होने वाली मौतों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. कुल 2,04,832 मरीज अब तक घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं.
अप्रैल महीने में कोरोना के मामलों में काफी उछाल देखा गया है. अप्रैल में अब तक 62,27,189 नए केस सामने आए हैं जबकि अप्रैल में अब तक 42,364 मौतें हुई हैं. देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 30 लाख के पार निकल गई है.
भारत में कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो टीकाकरण का कुल आंकड़ा 15 करोड़ के पार चला गया है. अब तक लोगों को टीके की 15,00,20,648 खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 21,93,281 खुराक दी गई है.
Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19):
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण से 40 लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,447 हो गयी. वहीं संक्रमण के एक ही दिन में सर्वाधिक 3,040 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,929 तक पहुंच गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 66,159 नए मामले सामने आए और 771 मरीजों की मौत हो गयी. वहीं गुजरात में संक्रमण के 14,327 नए मामले सामने आए और 180 और मरीजों की मौत हो गयी. महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 45,39,553 हो गयी वहीं मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 67,985 हो गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12762 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 5,50,927 तक पहुंच गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में इस वायरस से रिकॉर्ड 298 और लोगों की मौत हो गई तथा 35156 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई.
पिछले सात दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 28 अप्रैल (360960 ), 27 अप्रैल 3,23,144, 26 अप्रैल (3,52,991 ), 25 अप्रैल को 3,49,691 केस दर्ज किए गए हैं. इसी प्रकार, 24 अप्रैल को 3,46,786 , 23 अप्रैल को 3,32,730 और 22 अप्रैल के दिन 3,14,835 नए मामले सामने आए थे. (एनडीटीवी संवाददाता)