3 years ago
नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया है. देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. रोजाना दर्ज होने वाले नए मामलों की संख्या अब 60,000 पर आ गई है. केेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 60,753 नए मामले आए. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 1,647 मरीजों की मौत हुई है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 97 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार 37वें दिन अधिक रही. दैनिक संक्रमण दर घटकर 2.98 प्रतिशत पर आ गई है, जो लगातार 12 दिनों से 5 प्रतिशत के नीचे बरकरार है. 

Here are the Live updates on coronavirus (COVID-19) cases in Hindi:



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Jun 19, 2021 22:19 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,912 नए मामले आए, 257 मौतें हुईं, 10,373 मरीज ठीक हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 8,912 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 257 लोगों की मौत हुई, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 59,63,420 हो गई और मरने वालों की संख्या 1,17,356 हो गई.
Jun 19, 2021 20:20 (IST)
मुंबई में कोरोना वायरस के 696 नए मामले
मुंबई में कोरोना वायरस के 696 नए मामले दर्ज. पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की कोरोना से मौत.
Jun 19, 2021 19:29 (IST)
आंध्र प्रदेश में दो महीने के बाद कोविड-19 से दैनिक मौतों की संख्या 50 से नीचे आई
न्यूज एजेंसी  भाषा के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में शनिवार सुबह नौ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 45 लोगों की मौत दर्ज की गई. इसके साथ ही दो महीने से भी अधिक समय के बाद पहली बार रहा जब संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 50 से कम दर्ज की गई.
Jun 19, 2021 18:22 (IST)
दिल्ली में कोरोना के 135 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 135 नए मामले, सात और मरीजों की मौत, एक अप्रैल के बाद यह सबसे कम संख्या.
Jun 19, 2021 18:22 (IST)
उत्तराखंड में कोरोना के 220 नए मामले दर्ज
Jun 19, 2021 16:46 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 3,427 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 3,427 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,73,925 हो गई. वहीं, 42 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,550 हो गई.
Advertisement
Jun 19, 2021 16:01 (IST)
Coronavirus Live Updates: तेलंगाना सरकार की लॉकडाउन हटाने की घोषणा
कोरोना वायरस की लहर सुस्त पड़ने के संकेतों के तेलंगाना सरकार ने राज्य में पूरी तरह से अनलॉक का फैसला किया है. सरकार ने "लॉकडाउन के दौरान लगाए गए सभी प्रकार के प्रतिबंधों को पूरी तरह से उठाने का आदेश दिया है." (एनडीटीवी) 

Jun 19, 2021 15:52 (IST)
COVID-19 India: कर्फ्यू में दुकान खोलने के आरोप में गिरफ्तार दुकानदार की पुलिस हिरासत में मौत
असम के कछार जिले में कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए लागू कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलने के आरोप में गिरफ्तार दुकानदार की मौत पुलिस हिरासत में होने के बाद करीब 500 लोग विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतर आए और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. (भाषा) 

Advertisement
Jun 19, 2021 15:07 (IST)
Coronavirus Updates: 'अनलॉक प्रक्रिया सावधानीपूर्वक व्यवस्थित हो' : केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा
केंद्र सरकार ने शनिवार को राज्यों से अपील की है कि वह कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन खोलते समय कोविड अनुकूल व्यवहार, जांच-निगरानी-इलाज, टीकाकरण जैसी 'अति महत्वपूर्ण' पांच रणनीतियां अपनाए. (भाषा)

Jun 19, 2021 14:50 (IST)
Coronavirus Live Updates: डीपीआईआईटी के सचिव महापात्र का कोविड-19 से जुड़ी स्वास्थ्य समस्या से निधन
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव डॉ. गुरुप्रसाद महापात्र का शनिवार को कोविड-19 से जुड़ी समस्या से निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. 

प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, '' डीपीआईआईटी सचिव महापात्र के निधन पर दुखी हूं. मैंने गुजरात और केंद्र में व्यापक रूप से उनके साथ काम किया था. उन्हें प्रशासनिक मुद्दों की गहरी समझ थी और वह अपने नवोन्मेषी उत्साह के लिए जाने जाते थे. उनके परिवारजनों तथा मित्रों के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति.'' (भाषा)

Advertisement
Jun 19, 2021 13:55 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: अंडमान में कोविड-19 के 28 नए मामले
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के 28 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7,363 पर पहुंच गयी है. केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की भी मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 127 पर बनी हुई है. अधिकारी ने बताया कि इस अवधि के दौरान 24 और लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं जिससे अब तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 7,128 हो गयी है. (भाषा) 
Jun 19, 2021 13:54 (IST)
COVID-19 India : टीकों की खेप पहुंचाने के लिए भारत और अन्य कंपनियों के साथ काम करने की कोशिश कर रहा डब्ल्यूएचओ
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) एस्ट्राजेनेका, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और भारत सरकार के साथ काम करने की ''तत्काल'' कोशिश कर रहा है ताकि उन देशों को कोविड​​-19 टीकों की खेप पहुंचाना फिर से शुरू किया जा सके, जो आपूर्ति बाधित होने के कारण अपने देशवासियों को टीकों की दूसरी खुराक नहीं लगा पाए. (भाषा)
Advertisement
Jun 19, 2021 12:26 (IST)
Coronavirus Updates: असम में सोमवार से रोजाना 3 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि राज्य सरकार ने सोमवार से अगले 10 दिन तक रोजाना तीन लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है.  असम में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सरमा ने कहा कि अगले एक सप्ताह तक कोई सरकारी कामकाज नहीं होगा और पूरा तंत्र टीकाकरण अभियान में सहयोग करेगा. (भाषा)
Jun 19, 2021 11:11 (IST)
Coronavirus Live Updates: लद्दाख में कोविड-19 के 26 नए मामले
लद्दाख में कोविड-19 के 26 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,730 हो गयी है जबकि 75 और मरीजों के स्वस्थ होने से उपचाराधीन मामलों की संख्या 433 हो गयी है. अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में कोविड-19 से अब तक 200 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित लेह में 143 मरीजों की मौत हुई है और करगिल जिला में 57 मरीजों ने दम तोड़ा है. (भाषा)
Jun 19, 2021 10:36 (IST)
कोविड-19 अपडेट: ठाणे में कोरोना के 417 नए मामले
महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 417 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,27,400 हो गई. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. संक्रमण के ये नए मामले शुक्रवार को सामने आए. इसके अलावा 13 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 10,462 हो गई. उन्होंने बताया कि ठाणे में संक्रमण से मृत्युदर 1.98 प्रतिशत है. (भाषा)
Jun 19, 2021 10:13 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: एक्टिव केस 74 दिन बाद सबसे कम
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 74 दिनों बाद सबसे कम हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 96.16% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.98% है. (ANI)
Jun 19, 2021 10:09 (IST)
COVID-19 India: न्यूयॉर्क में कोविड-19 के छह प्रतिशत से अधिक मामलों में ‘डेल्टा’ स्वरूप की पुष्टि
न्यूयॉर्क सिटी के स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार शहर में कोविड-19 के मामलों की जांच में छह प्रतिशत से अधिक मामलों में 'डेल्टा' स्वरूप की पुष्टि हुई है. न्यूयॉर्क सिटी के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पांच जून को खत्म हुए सप्ताह में न्यूयॉर्क सिटी में कोविड-19 के 105 मामलों में संक्रमण के 6.7 प्रतिशत मामले 'डेल्टा' (बी.1.617.2) स्वरूप के हैं. (भाषा)
Jun 19, 2021 09:49 (IST)
Coronavirus Updates: देश में संक्रमण दर 3 प्रतिशत से नीचे आई

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 60,753 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 1,647 मरीजों की जानलेवा वायरस की वजह से जान गई है. पिछले 24 घंटों में 97 हजार से ज्यादा मरीज (97,743) ठीक हुए हैं. देश में एक्टिव केस 7,60,019 रह गए हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार 37वें दिन अधिक रही. दैनिक संक्रमण दर घटकर 2.98 प्रतिशत पर आ गई है, जो लगातार 12 दिनों से 5 प्रतिशत के नीचे बरकरार है. (एनडीटीवी संवाददाता)

Jun 19, 2021 08:40 (IST)
Coronavirus Live Updates: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9,798 नए मामले, 198 की मौत
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 9,798 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसकी कुल संख्या बढ़कर 59,54,508 हो गई, जबकि 198 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,16,674 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 198 मौतों में से 133 पिछले 48 घंटों में हुईं जबकि 65 पिछले सप्ताह में हुई थी. अन्य 450 मौतें जो पहले हुई थीं, उन्हें रिकार्ड से मिलान के बाद जोड़ा गया. कुल मिलाकर मृतक संख्या में 648 की बढ़ोतरी हुई. 

एक दिन में 14,347 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 56,99,983 हो गई. राज्य में 1,34,747 उपचाराधीन मरीज हैं. (भाषा)
Jun 19, 2021 07:03 (IST)
Coronavirus LIVE: पंजाब में कोविड-19 के 626 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोविड-19 के 626 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,91,168 हो गई. वहीं, 35 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 15,771 हो गई.
Jun 19, 2021 06:40 (IST)
Coronavirus LIVE News: उत्तराखंड में मिले 222 नए कोविड मामले, 4 मौतें
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में 222 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई, जबकि चार अन्य ने महामारी से दम तोड़ दिया. इस बीच प्रदेश में ब्लैक फंगस से पीड़ित 10 और मरीज सामने आए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,38,288 हो चुकी है. अब तक प्रदेश में कुल 7,017 लोग महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.
Jun 19, 2021 06:01 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 509 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 509 और लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,89,844 हो गई है. अभी तक कुल 13,368 लोगों की मौत हुई है.
Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: 1979 की इस्लामिक क्रांति से कैसे महिलाओं के अधिकार खत्म या कम होते गए?