भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया है. देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. रोजाना दर्ज होने वाले नए मामलों की संख्या अब 60,000 पर आ गई है. केेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 60,753 नए मामले आए. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 1,647 मरीजों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 97 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार 37वें दिन अधिक रही. दैनिक संक्रमण दर घटकर 2.98 प्रतिशत पर आ गई है, जो लगातार 12 दिनों से 5 प्रतिशत के नीचे बरकरार है.
Here are the Live updates on coronavirus (COVID-19) cases in Hindi:
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 74 दिनों बाद सबसे कम हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 96.16% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.98% है. (ANI)
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 60,753 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 1,647 मरीजों की जानलेवा वायरस की वजह से जान गई है. पिछले 24 घंटों में 97 हजार से ज्यादा मरीज (97,743) ठीक हुए हैं. देश में एक्टिव केस 7,60,019 रह गए हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार 37वें दिन अधिक रही. दैनिक संक्रमण दर घटकर 2.98 प्रतिशत पर आ गई है, जो लगातार 12 दिनों से 5 प्रतिशत के नीचे बरकरार है. (एनडीटीवी संवाददाता)
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में 222 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई, जबकि चार अन्य ने महामारी से दम तोड़ दिया. इस बीच प्रदेश में ब्लैक फंगस से पीड़ित 10 और मरीज सामने आए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,38,288 हो चुकी है. अब तक प्रदेश में कुल 7,017 लोग महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.