4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 1,52,879 नए मामले आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,33,58,805 हो गई, जबकि देश में वर्तमान में इस बीमारी का इलाज करा रहे लोगों की संख्या महामारी शुरू होने के बाद से पहली बार 11 लाख के आंकड़े के पार चली गई है. महामारी से एक दिन में 839 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,69,275 हो गई है. 18 अक्टूबर 2020 के बाद से इस बीमारी से एक दिन में जान गंवाने वाले लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के मामलों में लगातार 32वें दिन वृद्धि हुई है. देश में अब भी 11,08,087 लोग संक्रमित हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 8.29 प्रतिशत है जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 90.44 प्रतिशत रह गई है.

Here are the Coronavirus India Updates in Hindi:

Apr 12, 2021 00:12 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से और 10 लोगों की मौत, 5,105 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,105 नये मामले रविवार को आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,63,793 हो गई है. राज्य में इस घातक संक्रमण में और 10 लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 2,926 हो गई. राज्य में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 31,986 हो गई है.
Apr 11, 2021 23:59 (IST)
मध्यप्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के सर्वाधिक 5,939 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 5,939 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 3,38,145 तक पहुंच गयी.
Apr 11, 2021 23:52 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर, एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 15,353 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. यह राज्य में एक दिन में आए संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं. इस अवधि में संक्रमण से 67 मरीजों की मौत हुई है.
Apr 11, 2021 23:49 (IST)
गुजरात में कोविड-19 ‘स्वास्थ्य आपातकाल’ पर गुजरात उच्च न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लिया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति पर स्वत:संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका की कार्यवाही शुरू की. मीडिया में महामारी को लेकर आई खबरों में यह संकेत दिया गया था कि प्रदेश ''स्वास्थ्य आपातकाल जैसी स्थिति'' की तरफ बढ़ रहा है.
Apr 11, 2021 20:16 (IST)
बिहार में कोरोना के 3756 नए मामले आए सामने
बिहार में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रविवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में 10 अप्रैल को 3756 नए मामले आए सामने आए‍ जिसके बाद एक्ट‍िव मरीजों की संख्या बढ़ कर 14695 हो गए.

Apr 11, 2021 16:09 (IST)
गुजरात: कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने पर सूरत के ग्रामीण इलाकों में रात्रिकालीन कर्फ्यू
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सूरत शहर में लगाए गए रात्रिकालीन कर्फ्यू को रविवार से जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी विस्तारित कर दिया गया. सूरत के जिलाधिकारी धवल पटेल ने शनिवार रात एक अधिसूचना जारी कर कर्फ्यू को रविवार से 30 अप्रैल तक ग्रामीण हिस्सों में भी विस्तारित कर दिया.
Advertisement
Apr 11, 2021 15:53 (IST)
ओडिशा में कोरोना वायरस के 1379 नए मरीजों की पुष्टि
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस के 1379 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जो इस साल एक दिन में आने वाले सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके बाद कुल मामले 3,49,561 हो गए हैं.
Apr 11, 2021 14:24 (IST)
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 14 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में भी फिर से संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. केंद्र शासित प्रदेश में 14 और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 5,175 हो गए हैं. 
Advertisement
Apr 11, 2021 14:17 (IST)
कोविड-19 की दूसरी लहर: मेंगलुरु शहर में रात का कर्फ्यू सख्ती से लागू
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कर्नाटक के मेंगलुरु में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस ने शनिवार रात से कर्फ्यू को सख्ती से लागू करना शुरू कर दिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात दस बजे के बाद चलने वाले वाहनों की जांच की गई और लोगों की बेवजह आवाजाही पर रोक लगाई गई। कर्फ्यू की अवधि रात दस बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक है.
Apr 11, 2021 12:43 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 संबंधी स्थिति ‘बेहद गंभीर’ है : CM केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,732 नए मामले आने के साथ ही शहर में हालात ''बेहद गंभीर'' हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि बहुत जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें, चेहरे पर मास्क लगाएं, सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें.
Advertisement
Apr 11, 2021 12:21 (IST)
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,612 हो गई. नए मामलों में तीन बच्चे और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान भी शामिल है.
Apr 11, 2021 12:05 (IST)
अरुणाचल में संक्रमण के तीन नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 16,878 हो गए हैं. 
Advertisement
Apr 11, 2021 11:37 (IST)
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,187 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,187 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले 3.27 लाख से अधिक हो गए हैं तथा सात और लोगों की संक्रमण से मौत होने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 1,759 हो गई है.
Apr 11, 2021 10:39 (IST)
ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,754 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,754 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,73,364 हो गए हैं. इस संबंध में एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले शनिवार को सामने आए.

Apr 11, 2021 10:39 (IST)
भारत में कोरोना के 1,52,879 नए मामले
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,52,879 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,33,58,805 हुई, जिनमें से 839 और लोगों की मौत हो जाने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 1,69,275 हो गई. देश में वर्तमान में 11,08,087 संक्रमित लोग उपचाराधीन हैं, जबकि 1,20,81,443 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.
Apr 11, 2021 10:39 (IST)
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 14 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में 14 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद केन्द्र शासित क्षेत्र में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,175 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि सभी नए मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए.
Apr 11, 2021 09:25 (IST)
ओडिशा ने कोविड-19 के मामले बढ़ने पर छत्तीसगढ़ के साथ लगती सीमा सील की
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच सरकार ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के साथ लगती अपनी सीमा सील कर दी और अंतरराज्यीय सीमा पर गश्त तेज कर दी. वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ की सीमा से लगते जिलों में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं जिसके चलते प्रशासन ने एक आदेश जारी कर पड़ोसी राज्य के लोगों से ओडिशा में प्रवेश के लिए कोविड-19 से संक्रमित न होने की रिपोर्ट देने को कहा है.
Apr 11, 2021 07:14 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: पंजाब में कोरोना संक्रमण से 58 और लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोरोना संक्रमण से 58 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 7,448 पर पहुंच गई, जबकि इस महामारी के 3,294 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 2,69,733 हो गई. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28,015 है.
Apr 11, 2021 07:03 (IST)
Coronavirus LIVE News: प्रयागराज में कोविड-19 के 1,682 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, प्रयागराज में 1,682 व्यक्तियों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई और सात लोगों की मौत हो गई. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर राय के मुताबिक, शनिवार को कुल 10,270 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 1,682 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई.
Apr 11, 2021 06:50 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: उत्तराखंड में कोविड-19 के 1,233 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में 1,233 लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,07,479 हो गई. कोविड नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हो गई. उसमें कहा गया है कि देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिलों में अधिक मामले सामने आए हैं.
Apr 11, 2021 06:47 (IST)
Coronavirus LIVE: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 14,098 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 14,098 नए मामले आए हैं. राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 4,32,776 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,42,139 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं. फिलहाल 85,860 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से अब तक कुल 4,777 लोगों की मौत हुई है.
Featured Video Of The Day
IND VS NZ : New Zealand और India के मैच पर क्या बोले Ajaz patel?