2 years ago
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटों में 70 हजार से भी कम यानी कुल 67,597 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देश में कोविड संक्रमितों का आंकड़ा अब बढ़कर कुल 4 करोड़, 23 लाख, 39 हजार, 611 हो गया है. देश में पिछले 24 घंटों में कुल 1188 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड-19 से कुल 5 लाख 4 हजार 62 लोगों की मौत हो चुकी है. आज के आंकड़े में कुछ बैकलॉग आंकड़े भी जुड़े हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर अब 9,94, 891 रह गई है. एक्टिव केस कुल संक्रमण का 2.35 फीसदी रह गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट बढ़कर 96.46 फीसदी पर आ गया है. हालांकि पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 1 लाख 80 हजार 456 मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से करीब तिगुना है. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 08 लाख, 40 हजार, 658 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 5.02 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट भी घटकर अब 8.30 फीसदी रह गई है. मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 170.21 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. 

Feb 08, 2022 13:51 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 139 नये मामले, एक मरीज की मौत
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 139 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,619 हो गई. 65 वर्षीय एक महिला की कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 292 हो गई.(भाषा) 
Feb 08, 2022 12:38 (IST)
महाराष्ट्र: ठाणे में कोविड-19 के 217 नए मामले, तीन और मरीज की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 217 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,05,970 हो गई. जिले में संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,825 हो गई है. (भाषा) 
Advertisement
Feb 08, 2022 12:02 (IST)
गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 124 नए मामले आए
गौतमबुद्ध नगर जिले में मंगलवार को कोविड-19 के 124 नए मामले आए. वहीं, गत 24 घंटे के दौरान 323 मरीज संक्रमण मुक्त हुए. (भाषा) 
Feb 08, 2022 11:16 (IST)
देश में पिछले 24 घंटों में 1188 लोगों की मौत दर्ज
देश में पिछले 24 घंटों में कुल 1188 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अब तक देश में कोविड-19 से कुल 5 लाख 4 हजार 62 लोगों की मौत हो चुकी है. आज के आंकड़े में कुछ बैकलॉग आंकड़े भी जुड़े हैं. 
Feb 08, 2022 10:37 (IST)
देश में पिछले 24 घंटों में 70,000 से कम नए कोरोना मामले
कोरोना वायरस की तीसरी लहर लगातार कमजोर पड़ती दिख रही है. देश में पिछले 24 घंटों में देश में 70 हजार से भी कम यानी कुल 67,597 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
Feb 08, 2022 07:15 (IST)
COVID-19 India: छत्तीसगढ़ में सामने आये कोविड-19 के 1,292 नए मामले
छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना वायरस के 1292 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 11,40,467 हो गई तथा 14 और मरीजों की जान चले जाने से मृतकों का आंकड़ा 13,951 हो गया. संक्रमण दर घटकर 3.46 फीसद रह गयी जो रविवार को 4.62 फीसद थी।

122 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 4,058 लोगों ने घरों में पृथकवास पूरा किया. अब तक 11,12,810 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. (भाषा)
Advertisement
Feb 08, 2022 06:03 (IST)
Coronavirus Updates: दिल्ली में कोविड-19 के 1,151 नए मामले, 15 की मौत
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,151 नए मामले सामने आए और 15 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर मामूली रूप से बढ़कर 2.62 फीसदी रही. नये मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,45,084 तक पहुंच गई और अब तक 25,998 मरीज इस घातक वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं. (भाषा)
Feb 08, 2022 06:02 (IST)
Coronavirus Live Updates: मिजोरम में कोविड-19 के 658 नए मामले
मिजोरम में कोविड-19 के सोमवार को 658 नए मामले सामने आए जिसके बाद इस पूर्वोत्तर राज्य में कोरोना वायरस के कुल सक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,85,885 हो गई. कोविड-19 से बीते 24 घंटे में किसी की जान नहीं गई और मृतकों की संख्या 623 पर स्थिर है.

दैनिक संक्रमण दर रविवार को 26.45 प्रतिशत थी जो सोमवार को बढ़कर 30.50 प्रतिशत हो गई. फिलहाल राज्य में 14,006 मरीजों का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है जबकि 1,71,256 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. (भाषा)
Featured Video Of The Day
सर्वोदय बुनियाद भारत की | M3M फ़ाउंडेशन
Topics mentioned in this article