3 years ago
नई दिल्ली:

देश में बीते पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 43,393 नए मामले सामने आए हैं. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या अब 4,58,727 हो गई है. नए आंकडों के साथ अब तक कुल 2,98,88,284 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में कुल 44,459 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. देश में एक्टिव मामलों की दर 1.49 फीसदी है. देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.19% हो गया है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट अभी भी 5 फीसदी से नीचे बना हुआ है. मौजूदा पॉजिटिविटी रेट 2.36 फीसदी दर्ज की गई है. लगातार 18वें दिन तक दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से नीचे रिकॉर्ड किया गया है. फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 2.42 फीसदी दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटों में कुल 911 लोगों की मौत हुई है, जबकि 40 लाख 23 हजार 173 लोगों को वैक्सीन दी गई है.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 8 जुलाई, 2021 तक कुल 42 करोड़ 70 लाख 16 हजार 605 सैंपल की जांच हो चुकी है. 8 जुलाई को इनमें से 17, 90, 708 सैंपल की जांच हुई है. राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 36.89 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.

Here are the Live Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Jul 09, 2021 15:18 (IST)
Corona News: ''कोविड संक्रमण मामलों में कमी के साथ आर्थिक पुनरूद्धार की गुंजाइश बनी''

उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स (पीएचडीसीसीआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के धीरे-धीरे कम होने के साथ अर्थव्यवस्था के लिए इस साल अप्रैल और मई में देखे गए मुश्किल हालात से उबरने की गुंजाइश बनी है. उद्योग मंडल के अनुसार पीएचडीसीसीआई अर्थव्यवस्था जीपीएस सूचकांक जून 2021 में बढ़कर 110.3 पहुंच गया जो मई में नौ महीने के न्यूनतम स्तर 91.5 था. पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के नये मामलों में कमी, देश के विभिन्न भागों में महामारी की रोकथाम के लिये लगायी गयी पाबंदियों में ढील तथा सरकार द्वारा सोच विचार कर लाये गये आर्थिक सुधारों से देश में आर्थिक पुनरूद्धार फिर से दिखने लगा है. उद्योग मंडल के अनुसार, ''कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के धीरे-धीरे कम होने से अर्थव्यवस्था के लिए इस साल अप्रैल और मई में देखे गए मुश्किल हालात से उबरने की गुंजाइश बन गई है.''

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 09, 2021 14:48 (IST)
कोरोना अपडेटः अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का केवल एक नया मामला

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का केवल एक नया मामला सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,492 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में यह एक मामला सामने आया. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 128 है. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 13 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और कुल 7,351 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. अभी तक प्रशासन ने कुल 4,16,815 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है और नमूनों के संक्रमित आने की दर 1.80 प्रतिशत है. अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में अभी तक 2,12,003 लोगों को कोविड-18 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 1,61,602 लोगों को पहली और 50,401 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 09, 2021 13:18 (IST)
corona vaccine india update: देश में अभी तक कुल 36.89 करोड़ लोगों को लग चुका है टीका

देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 36.89 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 09, 2021 12:04 (IST)
corona india update: देश में अब तक 42.70 करोड़ से ज्यादा कोविड जांच

आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 42,70,16,605 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,90,708 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई. देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.42 प्रतिशत है. यह पिछले 18 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम है. नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर भी कम होकर 2.36 प्रतिशत हो गई है. अभी तक कुल 2,98,88,284, लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 09, 2021 11:30 (IST)
corona india update:देश में कोविड-19 के 43,393 नए मामले

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 43,393 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,07,52,950 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,58,727 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 911 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,05,939 हो गई. अभी 4,58,727 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.49 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 1,977 की कमी आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.19 प्रतिशत है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 09, 2021 10:51 (IST)
Corona Update: ठाणे में कोविड-19 के 533 नए मामले, 12 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक दिन में 533 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामलों की संख्या 5,36,449 पर पहुंच गयी है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए. कोविड-19 से एक दिन में 12 लोगों के जान गंवाने से जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 10,789 पर पहुंच गयी है. ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के मामले 1,17,854 पर पहुंच गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 2,622 है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Advertisement
Jul 09, 2021 10:16 (IST)
Covid-19 Vaccine News: गौतमबुद्ध नगर में गर्भवती महिलाओं को कोरोना टीका लगाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू की

जनपद गौतमबुद्ध नगर में गर्भवती महिलाओं को कोरोना वायरस का टीका लगाने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी ने बताया कि जिले में गर्भवती महिलाओं की संख्या करीब पचास हजार है. उन्होंने कहा कि पहले गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने की अनुमति नहीं थी लेकिन अब गर्भवती महिलाओं का टीका लग सकता है. उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है उन्होंने गर्भवती महिलाओं तथा उनके परिजनों से टीके लगवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हर वर्ग की महिलाओं को टीका दिया जा रहा है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 09, 2021 09:40 (IST)
कोरोना अपडेटः उत्तराखंड में डेल्टा प्लस का पहला मामला दर्ज

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में एक व्यक्ति कोविड-19 के डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमित पाया गया है. डेल्टा प्लस स्वरूप (वेरिएंट) का प्रदेश में यह पहला मामला है. उधमसिंह नगर जिले के अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी अविनाश खन्ना ने बताया कि डेल्टा प्लस से संक्रमित यह मरीज जिले के दिनेशपुर क्षेत्र में अपने रिश्वतेदार के यहां आया था और अब वह लखनऊ वापस लौट चुका है. खन्ना ने बताया कि मंगलवार को आई उसकी जांच रिपोर्ट में उसके डेल्टा प्लस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि मरीज अपने माता-पिता के साथ लखनऊ में रहता है और उसकी मां एक अस्पताल में नर्स हैं. खन्ना ने बताया कि दिनेशपुर में प्रवास के दौरान मरीज एक-दो क्षेत्रों में गया था, जिन्हें अब कंटेनमेंट जोन (निरुद्ध क्षेत्र) घोषित कर दिया गया है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Advertisement
Jul 09, 2021 08:52 (IST)
Corona Update: बांग्लादेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,651 नए मामले

बांग्लादेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,651 नए मामले सामने आए, जो प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की अब तक की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही कोविड-19 से 199 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के अनुसार, देश में महामारी से अब तक 15,792 मरीजों की मौत हो चुकी है. देश में अब संक्रमण की दर 31.62 प्रतिशत है. बांग्लादेश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,66,406 हो गए हैं.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 09, 2021 08:26 (IST)
कोविड-19: संकट अभी टला नहीं है, लापरवाही के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिये- प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन न करने पर चिंता जताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और एक छोटी सी गलती के दूरगामी परिणाम हो सकते हैं जिससे महामारी से लड़ाई कमजोर पड़ सकती है. मोदी ने भीड़भाड़ वाली जगहों के चित्र और वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि यह अच्छा दृश्य नहीं है और इससे हमारे भीतर "भय की अनुभूति" होनी चाहिए. "प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल के महीनों में संक्रमण के जितने मामले सामने आ रहे थे अब उससे कम देखने को मिल रहे हैं लेकिन लोगों को बाहर नहीं निकलना चाहिए. सभी को याद रखना चाहिए कि कोविड-19 का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है. कई अन्य देशों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. वायरस में उत्परिवर्तन भी हो रहा है."

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Advertisement
Jul 09, 2021 06:38 (IST)
झारखंड में कोरोना से संकमण के 75 नये मामले सामने आए
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुयी हालांकि संक्रमण के 75 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 346113 हो गयी.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है. राज्य में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5118 है. राज्य के 346113 संक्रमितों में से 340463 ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. इसके अलावा 532 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 44510 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 75 संक्रमित पाये गये. रांची में पांच नये लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये वहीं पूर्वी सिंहभूम में 21 लोग संक्रमित मिले.

Jul 09, 2021 05:43 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 995 नए मामले
पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को 995 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 15,09,218 हो गए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि पिछले एक दिन में कोविड-19 से 17 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 17,867 पर पहुंच गई. बुलेटिन के अनुसार, अब तक राज्य में 14,75,208 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी 16,143 मरीज उपचाराधीन हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में आज 2,42,110 लोगों को टीका दिया गया.
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?