देश में बीते पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 43,393 नए मामले सामने आए हैं. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या अब 4,58,727 हो गई है. नए आंकडों के साथ अब तक कुल 2,98,88,284 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में कुल 44,459 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. देश में एक्टिव मामलों की दर 1.49 फीसदी है. देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.19% हो गया है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट अभी भी 5 फीसदी से नीचे बना हुआ है. मौजूदा पॉजिटिविटी रेट 2.36 फीसदी दर्ज की गई है. लगातार 18वें दिन तक दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से नीचे रिकॉर्ड किया गया है. फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 2.42 फीसदी दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटों में कुल 911 लोगों की मौत हुई है, जबकि 40 लाख 23 हजार 173 लोगों को वैक्सीन दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 8 जुलाई, 2021 तक कुल 42 करोड़ 70 लाख 16 हजार 605 सैंपल की जांच हो चुकी है. 8 जुलाई को इनमें से 17, 90, 708 सैंपल की जांच हुई है. राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 36.89 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.
Here are the Live Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को 995 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 15,09,218 हो गए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि पिछले एक दिन में कोविड-19 से 17 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 17,867 पर पहुंच गई. बुलेटिन के अनुसार, अब तक राज्य में 14,75,208 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी 16,143 मरीज उपचाराधीन हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में आज 2,42,110 लोगों को टीका दिया गया.