4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Update:  भारत में एक दिन में कोविड-19 के 20,346 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,95,278 हो गए. वहीं एक करोड़ से अधिक लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 222 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,50,336 हो गई. आंकड़ों के अनुसार कुल 1,00,16,859 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.36 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देश में लगातार 17 दिनों से कोविड-19 के मामले तीन लाख से कम है. अभी 2,28,083 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.19 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में छह जनवरी तक कुल 17,84,00,995 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 9,37,590 नमूनों की जांच बुधवार को की गई.

Coronavirus Updates:

Jan 07, 2021 21:12 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 774 नए मामले, आठ लोगों की मौत
मध्यप्रदेश में बहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 774 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,46,822 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 12 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,682 हो गयी है. राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ''पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में पांच और ग्वालियर, भोपाल, खरगोन, सागर, रतलाम, विदिशा एवं मुरैना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.'' उन्होंने बताया, ''राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 900 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 587,उज्जैन में 103, सागर में 149,जबलपुर में 243 एवं ग्वालियर में 209 लोगों की मौत हुई हैं. बाकी लोगों की मौत अन्य जिलों में हुई हैं.''
Jan 07, 2021 21:12 (IST)
केरल में कोविड-19 के 5,051 नए मामले आए
एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में ब्रिटेन से लौटे चार और यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. वहीं, राज्य में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 5,051 नए मामले सामने आए और बीमारी से 25 और मरीजों की मौत हो गई. इन नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,95,933 हो गए और मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,234 हो गई. इसके साथ ही राज्य में अब तक ब्रिटेन से आए कुल 47 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि 5,683 लोग आज संक्रमण से उबर गए, जिससे राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,28,060 हो गई. राज्य में फिलहाल 64,445 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में 60,613 नमूनों की जांच की गई. शैलजा ने कहा, ''ब्रिटेन से राज्य आने वाले चार और व्यक्तियों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है और वर्तमान में, उस देश से आए 47 लोग संक्रमित पाए गए हैं. उनके नमूने एनआईवी को भेजे गए हैं.''
Jan 07, 2021 19:47 (IST)
केंद्र सरकार ने 4 राज्यों को लिखा पत्र
केंद्र सरकार ने कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों पर चिंता जताते देश के 4 को पत्र लिखकर सख्त और तुरंत कदम उठाने के लिए कहा है. ये चार राज्य हैं महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और केरल. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपने पत्र में हाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी पर सख्त और तुरंत कदम उठाने को कहा. इस पत्र के जरिए केंद्र सरकार द्वारा राज्यों से कहा गया कि इस समय की गई कोई भी लापरवाही सारी मेहनत पर पानी फेर देगी, जो अब तक की गई और हालात बेहतर हुए.  इन चार राज्यों में देश के कुल एक्टिव केस का का 59 फ़ीसदी है. 
Jan 07, 2021 17:16 (IST)
कोविड-19 से ईएसआई के उपनिदेशक की मौत
एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल के श्रम विभाग के तहत संचालित कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ईएसआई) में कार्यरत वरिष्ठ डॉक्टर की बृहस्पतिवार को कोविड-19 से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ईएसआई में उपनिदेशक (योजना) के पद पर कार्यरत डॉ. राजीब गोन चौधरी हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और यहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर को डॉ.चौधरी की संक्रमण की वजह से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि डॉ.चौधरी की मौत के साथ राज्य में कोविड-19 से मरने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या करीब 50 हो गई है.
Jan 07, 2021 16:07 (IST)
गौतमबुद्ध नगर जिले में संक्रमण के नौ नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के नौ नए मामले सामने आए हैं,जिसके बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 25,100 हो गए हैं.
Jan 07, 2021 16:06 (IST)
कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों की संख्या उपचाराधीन मामलों का 44 गुना
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ के पार हो गई है और इसी के साथ भारत ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा मील का पत्थर पार कर लिया है. चौबीस घंटे की अवधि में 19,587 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई है, इससे ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 10,016,859 हो गई है. भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर दुनिया में सबसे ज्यादा है.
Advertisement
Jan 07, 2021 15:07 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के नौ नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,753 हो गई.
Jan 07, 2021 15:02 (IST)
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, चीन में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नए मामले सामने आए, जिनमें से 52 स्थानीय स्तर पर संक्रमण के हैं जबकि 11 मामले दूसरे देशों से आए लोगों से जुड़े हैं.
Advertisement
Jan 07, 2021 14:10 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 से एक मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी के कराइकल क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 78 साल की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी जिससे संघ शासित क्षेत्र में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 636 हो गयी है.
Jan 07, 2021 12:17 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 379 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 379 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.88 लाख से ज्यादा हो गई. वहीं तीन और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,559 हो गई.
Advertisement
Jan 07, 2021 10:48 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के नौ नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर बृहस्पतिवार को 4,256 हो गए.  संक्रमित पाए गए नौ लागों में बीएसएफ के दो जवान भी शामिल है.
Jan 07, 2021 10:46 (IST)
अंडमान में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है, यहां संक्रमितों की संख्या 4,949 है.
Advertisement
Jan 07, 2021 10:46 (IST)
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 20,346 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 20,346 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,95,278 हो गए। वहीं 222 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,50,336 हो गई. देश में अभी 2,28,083 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज जारी है और 1,00,16,859 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 

Jan 07, 2021 09:43 (IST)
महाराष्ट्र: ठाणे में कोविड-19 के 451 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 451 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,45,401 हो गई.
Jan 07, 2021 08:58 (IST)
दिल्ली में दो और लोगों के कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली में घर-घर जाकर जांच करने के दौरान हाल ही में ब्रिटेन से लौटे तथा उनके संपर्क में आए दो और लोगों के कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
Jan 07, 2021 06:56 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,050 नए मामले आए सामने
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,050 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,85,586 हो गई है. राज्य में बुधवार को 106 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई और 851 लोगों ने घरों में पृथक-वास की अवधि पूरी की. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित सात लोगों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि बुधवार को संक्रमण के 1,050 मामले आए.
Jan 07, 2021 06:05 (IST)
असम में कोविड-19 के 43 नए मामले
असम में कोविड-19 के 43 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,16,424 हो गए. पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण कोई मौत नहीं हुई.राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने बताया कि राज्य में एक दिन में 79 लोग संक्रमण मुक्त हुए. यहां अभी तक कुल 2,12,325 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. असम में अभी 3,039 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है. राज्य में अब तक कुल 1,057 मरीज संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं.
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुन कैमरे पर रोने लगा समर्थक | NDTV India