देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में शनिवार को कल की तुलना में कमी देखी गई. भारत में आज कोरोना के 38 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं जबकि पिछले कुछ दिनोें से यह आंकड़ा 40 हजार के पार था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 38,628 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इस दौरान, 617 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. देश में अब तक लोगों को वैक्सीन की 50 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है.
देश में अब तक 3,10,55,861 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. मौजूदा समय में रिकवरी रेट 97.37 फीसदी है. बीते 24 घंटों में 40,017 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. कोरोना के एक्टिव केस भी देश में घट गए हैं. फिलहाल, भारत में 4,12,153 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत है.
संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो देश में साप्ताहिक संक्रमण दर 2.39 प्रतिशत है जबकि दैनिक आधार पर पॉजिटिविटी रेट 2.21 फीसदी है, जो पिछले 12 दिनों से तीन प्रतिशत के नीचे है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में शनिवार को कोविड-19 के 63 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,99,428 हो गयी जबकि एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 16,313 पर पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 1610 नए मामले सामने आए और 32 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 29,16,927 और मृतकों की कुल संख्या 36,773 हो गई.
तेलंगाना में शनिवार को कोविड-19 के 569 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,48,957 हो गयी जबकि दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 3,823 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोविड-19 के 142 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,22,428 हो गयी जबकि इस दौरान संक्रमण से किसी मरीज की जान नहीं गई और मृतकों की तादाद 4,386 पर बनी रही. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में अब तक महामारी से मरने वालों की संख्या 5130 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण के 32 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 347336 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 19 नये मामले सामने आये. चकित्सा विभाग के आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है. चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नये मामले सामने आये हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 94 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,746 हो गयी जबकि तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 355 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 1,096 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 9,85,827 पर पहुंच गयी जबकि 64 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 6,366 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 1,096 नए मामलों में से 637 पृथक केंद्रों से सामने आए और बाकी के संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को समाप्त 24 घंटे में 72 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण दर 0.1 फीसदी है. इन 24 घंटों के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 25,066 हो गया है. शहर में कोरोना के मौजूदा सक्रिय मरीजों की संख्या 565 है. होम आइसोलेशन में 175 मरीज हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 51.66 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.29 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. (ANI)
उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन जारी है. इस दौरान जरूरी सेवाओं पर छूट है. वीकेंड लॉकडाउन पर कानपुर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. (ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कल ही भारत ने 50 करोड़ वैक्सीन डोज़ लगाने के बहुत अहम पड़ाव को पार किया है. दुनिया में ऐसे अनेक देश हैं, जिनकी कुल जनसंख्या से भी अधिक टीके भारत एक सप्ताह में लगा रहा है. ये नए भारत का, आत्मनिर्भर होते भारत का नया सामर्थ्य है. (ANI)
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 से एक मरीज की मौत दर्ज की गई और 41 नये मामले आए. यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में एक कोरोना संक्रमित की मौत होने से अब तक इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 22,771 हो गई है जबकि 41 नये मामले आने के साथ प्रदेश में कुल 17,08,689 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार प्रयागराज से एक संक्रमित की मौत की खबर है जबकि 41 ताजा मामलों में लखनऊ, गाजियाबाद के पांच-पांच, वाराणसी, आगरा, महाराजगंज के तीन-तीन मरीज शामिल हैं.
मध्य प्रदेश में शुकवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,937 तक पहुंच गयी. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से कुल 10,514 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. प्रदेश में वर्तमान में केवल 158 मरीज उपचाराधीन हैं. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, महाराष्ट्र का भंडारा जिला कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गया है. जिले में कोविड-19 के एकमात्र मरीज को ठीक होने के बाद शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. स्थानीय जिला प्रशासन के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मरीज सामने नहीं आया. जिला सूचना अधिकारी के मुताबिक भंडारा जिले में कोविड-19 से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर उनकी जांच करने के बाद बेहतर प्रबंधन के साथ इलाज किया गया और सभी के सामूहिक प्रयासों से ही 15 महीनों के बाद जिला कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो सका है.