4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Update:  भारत में कोविड-19 के 18,088 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,74,932 हो गए. वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या एक करोड़ के पास पहुंच गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी कि गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 264 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,50,114 हो गई. आंकड़ों के अनुसार कुल 99,97,272 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.36 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देश में लगातार 16 दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम है. अभी 2,27,546 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.19  प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में पांच जनवरी तक कुल 17,74,63,405 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 9,31,408 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई.

Coronavirus Updates:

Jan 06, 2021 23:38 (IST)
कर्नाटक में कोरोना से संक्रमण के 784 नए मामले, छह मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमण के 784 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 9,24,137 हो गयी. वहीं छह मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल संख्या 12,124 तक पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी.
Jan 06, 2021 22:51 (IST)
केरल में कोविड-19 के 6,394 नए मामले आए, ब्रिटेन से आए दो और यात्री संक्रमित पाए गए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में ब्रिटेन से लौटे दो और यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. वहीं, राज्य में बुधवार को कोविड-19 के 6,394 नए मामले सामने आए और बीमारी से 25 और मरीजों की मौत हो गई. इन नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,90,882 हो गए और मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,209 हो गई.
Jan 06, 2021 21:48 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 665 नए मामले, चार की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 665 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,49,246 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में कोविड-19 से चार और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 4,329 हो गई है.
Jan 06, 2021 21:19 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4,382 नए मामले, 2,570 लोग ठीक हुए; 66 और मौतें हुईं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 4,382 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,54,553 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण राज्य में 66 और मौतें हुईं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 49,825 हो गई.
Jan 06, 2021 20:08 (IST)
उत्तराखंड में कोरोना वाायरस के 227 नए मामले, संक्रमण से पांच और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में बुधवार को कोविड-19 के 227 नए मामले सामने आए, जबकि पांच अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 227 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 92,593 हो गयी है.
Jan 06, 2021 17:29 (IST)
भारत में कोरोना के यूके स्ट्रेन से संक्रमित 2 और मरीज आए सामने
NDTV के संवाददाता के अनुसार, भारत में कोरोना के यूके स्ट्रेन से संक्रमित 2 और मरीजों के सामने आने के बाद ऐसे मरीजों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है. मंगलवार तक यह संख्या 58 थी, सुबह तक 71 मामले रिपोर्ट हुए थे और अब बढ़कर 73 हो गए हैं.
Advertisement
Jan 06, 2021 17:27 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 654 नये मामले
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 654 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6,28,352 हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में 16 और संक्रमितों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 10,625 हो गया.
Jan 06, 2021 16:08 (IST)
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर जिले में बुधवार को कोविड-19 के 31 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 25,084 हो गए हैं. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 23 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं वहीं विभिन्न अस्पतालों में 335 मरीजों का उपचार चल रहा है.
Advertisement
Jan 06, 2021 15:04 (IST)
ओडिशा में छह महीने के बाद कोविड-19 से पहली बार कोई मौत नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओड़िशा में छह महीने के बाद पहली बार ऐसा मौका आया है जब कोरोना वायरस संक्रमण से प्रदेश में किसी की मौत नहीं हुयी है. हालांकि, प्रदेश में 231 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,30,921 हो गयी है.
Jan 06, 2021 14:10 (IST)
भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित मामलों की संख्या 71 पहुंची
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि ब्रिटेन में मिले सार्स-कोव-2 के नए स्वरूप से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या भारत में बढ़कर 71 हो गई है. मंत्रालय ने मंगलवार को बताया था कि नए स्वरूप के देश में 58 मामले हैं.
Advertisement
Jan 06, 2021 14:09 (IST)
गुजरात के सचिवालय परिसर में 11 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गांधीनगर में पिछले चार दिनों में सचिवालय परिसर में काम कर रहे 11 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है.
Jan 06, 2021 14:03 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के तीन नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 16,744 हो गए. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ईस्ट सियांग, पक्के केसांग और लोहित जिले में एक-एक मामला सामने आया है. 
Advertisement
Jan 06, 2021 12:54 (IST)
एमसीजी में एक प्रशंसक कोविड पॉजीटिव
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पिछले महीने खेले गये दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच को देखने के लिये मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में पहुंचे एक प्रशंसक को कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया है जिसके बाद उसके आसपास बैठे दर्शकों को अपना परीक्षण करवाने और अलग थलग रहने की सलाह दी गयी है.
Jan 06, 2021 12:54 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 417 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 417 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.88 लाख से अधिक हो गयी है. संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,556 हो गयी है.
Jan 06, 2021 12:23 (IST)
अंडमान में कोरोना वायरस का एक मामला
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 का एक मामला आने से संक्रमितों की संख्या 4,949 हो गयी.
Jan 06, 2021 12:23 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 34 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में कोविड-19 के 34 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 38,334 हो गए. हालांकि वायरस से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.
Jan 06, 2021 12:23 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,15,840 हो गयी.
Jan 06, 2021 10:40 (IST)
ठाणे में कोविड-19 के 379 नए मामले, नौ लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 379 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,44,950 हो गई. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण से नौ और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,994 हो गई. जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.45 फीसदी है.
Jan 06, 2021 10:12 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के 13 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में बुधवार को कोविड-19 के कम से कम 13 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सुरक्षा बलों के दो जवान शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,247 हो गई.
Jan 06, 2021 10:04 (IST)
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,088 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,088 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,74,932 हो गए. वहीं 264 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,50,114 हो गई. देश में अभी 2,27,546 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 99,97,272 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Jan 06, 2021 08:43 (IST)
स्वास्थ्य मंत्रालय लगभग एक सप्ताह में कोविड-19 के टीके को उपलब्ध कराने के लिए तैयार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि वह लगभग सात दिनों के भीतर कोविड-19 टीके को उपलब्ध कराने के लिए तैयार है लेकिन टीके की शुरूआत की तारीख पर अंतिम फैसला अभी लिया जाना है.
Jan 06, 2021 08:43 (IST)
महाराष्ट्र की एक कंपनी ने ‘कोविशील्ड’ ट्रेडमार्क पर दावा किया, एसआईआई के खिलाफ वाद दायर किया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुणे की एक दिवानी अदालत ने मंगलवार को एक दवा कंपनी एवं विक्रेता की अर्जी पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को नोटिस जारी किया. अर्जी में सीरम इंस्टीट्यूट को उसके आगामी कोविड-19 टीकाकरण में 'कोविशील्ड' ट्रेडमार्क या अन्य मिलते-जुलते नामों का इस्तेमाल करने से रोकने का अनुरोध किया गया है.
Jan 06, 2021 08:43 (IST)
कोविड-19 टीके की प्राथमिकता सूची का मापदंड तय करने पर विशेषज्ञ समिति शीघ्र देगी रिपोर्ट : सरकार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 के टीकाकरण के दौरान किन अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी और उन्हें क्या- क्या कागजात सौंपने होंगे-- इसके निर्धारण करने का जिम्मा संभालने वाली एक विशेषज्ञ समिति द्वारा एक या दो दिनों में अपनी रिपोर्ट दिये जाने की संभावना है. सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Jan 06, 2021 06:07 (IST)
छत्तीसगढ़ में 1021 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि, 16 की मौत
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1021 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,84,536 हो गई है.राज्य में मंगलवार को 118 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1374 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण किया है.राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमित 16 लोगों की मौत हुई है.
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह याद कर इमोशनल हुए पूर्व उपराष्ट्रपति Hamid Ansari