3 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. भारत में फिर से कोरोना के नए मामलों में तेजी दिखाई दे रही है. शुक्रवार को 44 हजार ज्यादा कोरोना के मामले आए. गुरुवार को यह आंकड़ा 43 हजार से कम था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 44, 643 नए केस सामने आए. इस दौरान, 464 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हुई है. देश में अब तक 4,26,754 लोगों की जानलेवा वायरस की वजह से जान जा चुकी है.

देश में मौजूद सक्रिय मामलों (Active Cases) की बात करें तो यह बढ़कर 4,14,159 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 41,096 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. जबकि कुल ठीक हुए लोगों की संख्या  3,18,56,757 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 57,97,808 वैक्सीन डोज दी गई है. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
 

Aug 06, 2021 23:49 (IST)
छत्तीसगढ़ में 109 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 109 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,02,958 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 60 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. राज्य में आज कोरोना वायरस संक्रमित तीन मरीजों की मृत्यु हुई है.
Aug 06, 2021 23:47 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 18 नए मामले आए, एक मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 7,91,937 तक पहुंच गयी है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से कुल 10,514 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है.
Aug 06, 2021 23:46 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 2,209 नये मामले, 22 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2,209 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,78,350 हो गयी जबकि इस दौरान 22 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 13,490 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.
Aug 06, 2021 21:57 (IST)
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,539 नए मामले आए सामने
NDTV के संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,539 नए मामले आए सामने जो कि गुरुरवार की तुलना में 1156 कम है. वहीं इस दौरान 187 मरीजों की मौत हो गई. गुरुवार की तुलना में मौतों का आंकड़ा 67 ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 2,10,425 टेस्ट कि गए. राज्य में पॉजिटिविटी फिलहाल 2.63% है.
Aug 06, 2021 20:45 (IST)
मुंबई में कोरोना के 309 नए मामले आए सामने, 8 मरीजों की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 309 नए मामले सामने आए जबकि 8 और मरीजों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में शहर में 34284 टेस्ट किए गए और यहां पॉजिटिविटी रेट 0.90% है.
Aug 06, 2021 20:28 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक और मौत, 41 नये मामले आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 से एक मरीज की मौत दर्ज की गई और 41 नये मामले आए. यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्‍य में एक कोरोना संक्रमित की मौत होने से अब तक इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्‍या 22,771 हो गई है जबकि 41 नये मामले आने के साथ प्रदेश में कुल 17,08,689 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.
Advertisement
Aug 06, 2021 17:38 (IST)
दिल्ली में स्कूल खोलें जाएं या नहीं, विशेषज्ञों की एक कमेटी करेगी आंकलन
NDTV के संवाददाता के अनुसार, कोरोना के कम होते हुए असर को देखते हुए दिल्ली में स्कूल खोलें जाएं या नहीं, इसका आंकलन विशेषज्ञों की एक कमेटी करेगी. DDMA की बैठक में कमेटी गठित करने का फैसला लिया गया है. कमेटी में शिक्षा और स्वास्थ्य विभागों के अधिकारियों के साथ विशेषज्ञ शामिल होंगे. कमेटी द्वारा दी गई सलाह के मुताबिक स्कूलों के लिए एसओपी बनाना, एसओपी का पालन करने और लागू करने के लिए स्कूलों की तैयारी पर सुझाव देना शामिल है.
Aug 06, 2021 17:36 (IST)
केरल सरकार ने दुकानों में जाने के लिए टीका प्रमाणपत्र को जरूरी बनाने के फैसले का बचाव किया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल सरकार ने राज्य की दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों में लोगों के जाने के लिए टीका प्रमाणपत्र या आरटी-पीसीआर जांच की 'निगेटिव रिपोर्ट' को जरूरी बनाए जाने के फैसले को शुक्रवार को उचित ठहराया और कहा कि यह उसकी जिम्मेदारी है कि कोविड-19 प्रसार के मद्देनजर लोगों की जान की समुचित रक्षा करे.
Advertisement
Aug 06, 2021 16:21 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: कोविड से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों के लिए 5.05 करोड़ रुपये मंजूर: सरकार
सरकार ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले 101 पत्रकारों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने के लिए 5.05 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने लोकसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ऐसे पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक मदद देने के लिए विशेष अभियान चलाया. 

पवार ने कहा, ''पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) से प्राप्त और सूचना और प्रसारण मंत्रालय की पत्रकार कल्याण योजना के तहत निर्धारित मानदंडों को पूरा करने वाले आवेदनों के आधार पर कोविड-19 से जान गंवाने वाले 101 पत्रकारों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के लिए 2020 और 2021 के दौरान कुल 5.05 करोड़ रुपये मंजूर किये गये.'' (भाषा) 
Aug 06, 2021 15:17 (IST)
COVID-19 India: दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 44 नए केस
- 24 घंटे में आए 44 नए मामले, कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी

- बीते 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत, 25,065 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा

- सक्रिय मरीजों की संख्या 516

- होम आइसोलेशन में 170 मरीज

- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी 

- रिकवरी दर लगातार 22वें दिन 98.21 फीसदी

- 24 घंटे में सामने आए 44 केस, कुल आंकड़ा 14,36,623

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 41 मरीज, कुल आंकड़ा 14,11,042

24 घंटे में हुए 79,168 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,40,81,339
(RTPCR टेस्ट 55,106 एंटीजन 24,062)

- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 271

- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी है
(एनडीटीवी संवाददाता)

Advertisement
Aug 06, 2021 14:41 (IST)
Coronavirus Updates: वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों से कोरोना संक्रमण संभव
अमेरिका के सेंटर फॉर डिज़ीज़ की स्टडी में सामने आया है कि अगर आप आपको वैक्सीन की दोनों डोज लग गई है तो भी आप इस वायरस का संक्रमण दूसरों को दे सकते हैं. आपके नाक और गले में वायरस मौजूद होता है भले ही आप बीमार न पड़े, लेकिन दूसरों को बीमार कर सकते हैं. (एनडीटीवी)
Aug 06, 2021 13:35 (IST)
Coronavirus Live Updates: जॉनसन एंड जॉनसन का भारत में कोविड वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए आवेदन
अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में अपनी सिंगल डोज वाली कोविड वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए आवेदन किया.
Advertisement
Aug 06, 2021 12:23 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: राज्यों के पास वैक्सीन की 2.30 करोड़ खुराक मौजूद
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 51.16 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.30 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. (ANI)
Aug 06, 2021 12:06 (IST)
COVID-19 India : कोविड-19 नियमों के उल्लंघन में बार पर छापा, 10 गिरफ्तार
पुलिस ने मुंबई के उपनगर मलाड में कोरोना वायरस संबंधी नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर एक बार पर छापा मारा और कम से कम 10 लोगों को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि एक खुफिया सूचना मिलने के बाद बृहस्पतिवार को एस वी रोड पर स्थित बार पर छापा मारा गया. अभियान के दौरान चार महिला कर्मियों को भी वहां से निकाला गया. 

पुलिस अधिकारी ने बताया, ''ऐसा पाया गया कि बार ने राज्य सरकार और स्थानीय नगर निकाय द्वारा जारी कोविड-19 नियमों का उल्लंघन किया.'' उन्होंने कहा, ''वहां मौजूद कम से कम 10 पुरुष ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया गया और चार महिलाओं को वहां से निकाला गया.'' (भाषा)


Aug 06, 2021 11:13 (IST)
Coronavirus Updates: अंडमान और निकोबार में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं
केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. द्वीपसमूह में कोविड-19 के कुल मामले 7,541 हैं. कोविड-19 के लिए कुल चार मरीजों का इलाज चल रहा है.

कुल 7,408 लोग अब तक कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं. केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 129 बनी हुई है. (भाषा)
Aug 06, 2021 10:42 (IST)
Coronavirus Live Updates: 24 घंटे में 44 हजार से ज्यादा नए केस
कुल टीकाकरण - 49.53 करोड़ डोज 

कुल ठीक हुए मरीज - 3,10,15,844 

रिकवरी रेट - 97.36 प्रतिशत

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 41,096 

बीते 24 घंटे में नए मामले - 44,643 

देश में एक्टिव केस - 4,14,159
 
साप्ताहिक संक्रमण दर - 2.41 प्रतिशत

दैनिक संक्रमण दर - 2.72 प्रतिशत

कुल टेस्ट - 47.65 करोड़

पिछले 24 घंटे में मौतें- 464

(एनडीटीवी संवाददाता)
Aug 06, 2021 07:53 (IST)
Coronavirus Live Updates: मिज़ोरम में कोरोना के 725 नए मामले
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 725 नए मामले सामने आए और कोरोना से 2 मौतें हुईं. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 42,808 है, जिसमें 13,101 सक्रिय मामले, 29,547 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 160 मौतें शामिल हैं. मिज़ोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. (ANI)
Aug 06, 2021 05:17 (IST)
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,040 नए मामले, गोवा में 88 मरीज संक्रमण मुक्त
केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,040 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 117 और मरीजों की मौत हो गई . वहीं, तटीय राज्य गोवा में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1,71, 608 हो गई. यहां इस अवधि में 88 लोग संक्रमण मुक्त हुए. केरल और गोवा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्तियों में संक्रमण के आंकड़े दिए गए.
Aug 06, 2021 05:16 (IST)
देश में टीके की 49 करोड़ से अधिक खुराक दी गयी : मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश भर में अब तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 49 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है . बृहस्पतिवार की शाम सात बजे तक प्राप्त औपबंधिक आंकड़ों के अनुसार आज 50.29 लाख से अधिक (50,29,573) खुराक दी गयी .  मंत्रालय ने बताया कि 18 से 44 साल उम्र वर्ग के 27,26,494 लाभान्वितों को बृहस्पतिवार को पहली खुराक दी गयी जबकि 4,81,823 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी .
Aug 06, 2021 05:15 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6695 नए मामले, 120 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,695 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 63,36,220 तक पहुंच गई. वहीं, इसी अवधि में कोविड-19 के 120 मरीजों की मौत हो गई, जिसके साथ ही अब तक इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,33,530 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में विरोधियों पर बरसे Amit Shah, कहा- फिर से आतंकवाद को बढ़ाने की कोशिश | Hot Topic