4 years ago

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,57,229 मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले दो करोड़ का आंकड़ा पार कर गए हैं जबकि 3,449 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 2,22,408 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 2,02,82,833 हो गई है. सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 34,47,133 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 17 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 81.91 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 1,66,13,292 पर पहुंच गई है जबकि मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
May 05, 2021 00:00 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 51,880 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51,880 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 48,22,902 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के 891 मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 71,742 तक पहुंच गई.
May 04, 2021 22:21 (IST)
झारखंड में कोरोना से 129 और मौत, 6889 नये संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण से 129 और लोगों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3073 तक पहुंच गयी है. प्रदेश में संक्रमण के 6899 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 251371 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.
May 04, 2021 22:19 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,034 नए मामले, गुजरात में 13,050 नए मरीज सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,034 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11,84,028 हो गई. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल 10,16,142 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के 82 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 8,289 तक पहुंच गई.
May 04, 2021 20:42 (IST)
उत्तर प्रदेश में 352 और कोरोना मरीजों की मौत, 25,858 नये संक्रमित मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 352 मरीजों की मौत हो गई और 25,858 नये संक्रमित पाये गये. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 352 मरीजों की मौत हो गई और 25,858 नये संक्रमित पाये गये हैं.
May 04, 2021 20:13 (IST)
केरल में कोविड-19 के 37,190 नये मामले, 57 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 37,190 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,01,979 हो गयी जबकि इस दौरान 57 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,507 हो गयी. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी.
May 04, 2021 19:55 (IST)
बिहार में कोरोना संक्रमण के 14,794 नए मामले
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार शाम राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 14,794 नए संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही एक्ट‍िव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,10,430 हो गई है.

Advertisement
May 04, 2021 19:23 (IST)
सिक्किम में कोरोना वायरस के 230 नए मामले, एक की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में कोरोना वायरस के 230 और मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले 8698 हो गए हैं जबकि एक और संक्रमित के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 151 पहुंच गई है.
May 04, 2021 18:26 (IST)
राजस्थान में 81 हजार पुलिसकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम के तहत अब तक राजस्थान पुलिस के 81 हजार से अधिक अधिकारियों और जवानों को कोरोना वायरस प्रतिरक्षण टीके की पहली खुराक लग चुकी है. प्रदेश के पुलिस प्रमुख ने इसकी जानकारी दी.
Advertisement
May 04, 2021 17:39 (IST)
हिमाचल में कोविड-19 के 1332 नए मामले सामने आए, 23 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 1332 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 108453 हो गई. वहीं संक्रमण से 23 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 1622 पर पहुंच गई. एक वरिष्ठ स्वास्थ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
May 04, 2021 15:02 (IST)
मिजोरम में कोरोना संक्रमण के 198 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में 24 सुरक्षाकर्मियों समेत 198 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 6,556 पहुंच गयी है. कोरोना के नये मामलों में आइजोल जिले से 148, सियाहा से 31, कोलासिब से नौ, लुंगलेई से चार, सेरछिप और साइतुआल से दो-दो जबकि ममित और लांगलाई से एक-एक मामला सामने आया है.
Advertisement
May 04, 2021 14:49 (IST)
ब्रिटेन से आवश्यक चिकित्सकीय सामग्री लेकर चेन्नई पहुंचे वायु सेना के विमान
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोरोना महामारी की भयावह लहर के खिलाफ जारी लड़ाई में दुनिया के कई देश भारत की मदद कर रहे हैं जिसके तहत ब्रिटेन से 450 खाली ऑक्सीजन सिलिंडरों समेत करीब 35 टन चिकित्सकीय उपकरणों को लेकर भारतीय वायु सेना के विमान मंगलवार को पहुंचे. ये चिकित्सकीय उपकरण ब्रिटेन ने भारत को अनुदान के रूप में दिए हैं.
May 04, 2021 13:26 (IST)
दिल्ली सरकार राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन, ऑटो-टैक्सी चालकों को वित्तीय मदद देगी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार अगले दो महीने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 72 लाख राशन कार्डधारकों को मुफ्त राशन तथा ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों को 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका यह मतलब नहीं है कि संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन दो महीने तक लागू रहेगा.
Advertisement
May 04, 2021 12:54 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 8,216 नए मामले, 15 और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में 8,216 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,79,752 हो गयी. वहीं, संक्रमण से 15 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 2,088 हो गयी है.
May 04, 2021 11:48 (IST)
भारत में कोविड-19 के मामले दो करोड़ के पार
भारत में कोविड-19 के मामले दो करोड़ का आंकड़ा पार कर गए हैं और महज 15 दिनों में संक्रमण के 50 लाख से अधिक मामले आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के एक दिन में 3,57,229 नए मामले आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 2,02,82,833 पर पहुंच गए जबकि 3,449 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 2,22,408 पर पहुंच गई है.
May 04, 2021 11:47 (IST)
ठाणे में कोविड-19 के 2,193 नए मामले, 43 और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 2,193 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,74,987 हो गई. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि ये नए मामले सोमवार को सामने आए.
May 04, 2021 11:29 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 220 नए मामले, 1536 उपचाराधीन मरीज
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 220 नए मामले आने से मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 18,958 हो गयी. राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में सबसे ज्यादा 88 मामले आए हैं. वहीं दिबांग वैली से 22, वेस्ट कामेंग से 20, ईस्ट सियांग से 17, लोअर सुबनसिरी से 13 और पापुमपारे से 11 मामले आए हैं.
May 04, 2021 09:56 (IST)
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 2 करोड़ पार
पिछले 24 घंटे में आए 3,57,229 नए केस, 3,449 लोगों की मौत
May 04, 2021 09:56 (IST)
मध्य प्रदेशः कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लागू है। #COVID19
May 04, 2021 09:30 (IST)
कोरोना वायरस: भारत को चिकित्सकीय उपकरण भेजेगा इजराइल
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, इजराइल कोरोना वायरस से निपटने में भारत की मदद करने के लिए पूरे सप्ताह वहां जीवन रक्षक उपकरण भेजेगा. जारी एक बयान में बताया गया कि भारत को ऑक्सीजन जनरेटर और श्वासयंत्रों समेत चिकित्सकीय उपकरण भेजे जाएंगे. प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मंगलवार से पूरे सप्ताह विमानों के जरिए उपकरण भेजे जाएंगे.
May 04, 2021 09:02 (IST)
लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,315 हो गई और संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने के कारण कुल मृतक संख्या बढ़कर 148 हो गई.

May 04, 2021 08:50 (IST)
टीका उपलब्ध कराने में महाराष्ट्र को प्राथमिकता दें : महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने पूनावाला से कहा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला से अनुरोध किया कि टीका उपलब्ध कराने में वह महाराष्ट्र को प्राथमिकता दें क्योंकि राज्य सरकार कंपनी से कोविड-19 का टीका खरीदने के लिए तैयार है.
May 04, 2021 08:50 (IST)
बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 17,501 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,501 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,80,894 हो गई. वहीं, कोलकाता में एक ही दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 3,990 नए मामले दर्ज किए गए.
May 04, 2021 08:49 (IST)
अमेरिकी सांसद ने बाइडन प्रशासन से भारत के लिए तत्काल टीके की खेप जारी करने का आग्रह किया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने सोमवार को बाइडन प्रशासन से एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके की खेप तत्काल भारत को भेजे जाने का अनुरोध किया. सांसद टॉम मालिनोव्स्की ने ऑक्सीजन उत्पादन एवं भंडारण उपकरण के साथ ही वेंटिलेटर भारत भेजे जाने के लिए रक्षा विभाग समेत अमेरिका के हरसंभव संसाधनों को सक्रिय करने की भी सरकार से अपील की.
May 04, 2021 08:48 (IST)
हाई प्रेशर डबल ऑक्सीजन रेगुलेटर, ऑक्सीजन मास्क की कालाबाजारी करने का आरोपी गिरफ्तार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, नोएडा जिला पुलिस ने हाई प्रेशर डबल ऑक्सीजन रेगुलेटर और ऑक्सीजन मास्क की कालाबाजारी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से छह हाई प्रेशर डबल गेज ऑक्सीजन रेगुलेटर, 20 ऑक्सीजन मास्क, घटना में प्रयुक्त कार और 7,260 रुपए नकद बरामद किए हैं.
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: Highway पर Black Spot कितने ख़तरनाक? | NDTV Reality Report