4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates : भारत में गत 24 घंटे में 56,211 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही देश में कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,20,95,855 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई. आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में 271 और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है. इसी के साथ देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,62,114 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि 20वें दिन भी संक्रमितों की संख्या में वृद्धि की वजह से देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,40,720 हो गई. यह कुल मामलों का 4.47 प्रतिशत है जिससे मरीजों के ठीक होने की दर गिरकर 94.19 प्रतिशत हो गई है.
आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,13,93,021 हो गई है, जबकि देश में कोविड-19 से मृत्युदर 1.34 प्रतिशत है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Mar 31, 2021 00:48 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 2173 नए मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2173 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,93,179 तक पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
Mar 30, 2021 23:01 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 27,918 नये मामले, 139 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 27,918 नये मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि राज्य में किसी एक दिन में सर्वाधिक मामले दो दिन पहले सामने आये थे, जब 40,414 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
Mar 30, 2021 22:57 (IST)
कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच गुजरात में चार शहरों में रात का कर्फ्यू 15 दिन बढ़ाया गया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात सरकार ने चार शहरों में लागू रात का कर्फ्यू मंगलवार को और 15 दिन यानी 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में लागू रात का कर्फ्यू अब 15 अप्रैल तक रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा.
Mar 30, 2021 22:57 (IST)
छत्तीसगढ़ में 3108 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 3108 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद प्रदेश में महामारी से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,44,624 हो गई है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
Mar 30, 2021 22:55 (IST)
पंजाब में कोविड-19 से 65 और लोगों की मौत, संक्रमण के 2,210 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 से पंजाब में पिछले 24 घंटों में 65 और लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ राज्य में कुल मृतक संख्या बढ़ कर मंगलवार को 6,813 पर पहुंच गई. पंजाब सरकार द्वारा जारी एक मेडिकल बुलटिन में यह जानकारी दी गयी.
Mar 30, 2021 21:17 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस के 2,220 नए मरीज, 10 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में मंगलवार को 2,220 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है जिसके बाद कुल मामले 3,05,338 हो गए हैं. वहीं 10 संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 4510 पहुंच गई है.
Advertisement
Mar 30, 2021 21:04 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 665 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 665 नये मामले आने के साथ ही राज्य में मंगलवार तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,32,243 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 8155 हो गई है.
Mar 30, 2021 19:34 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से और 10 मरीजों की मौत, 918 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 10 लोगों की मौत हुई है जबकि 918 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 से 10 लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,800 हो गई है.
Advertisement
Mar 30, 2021 16:11 (IST)
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 992 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 992 नए मामले सामने आए. संक्रमण दर 2.70 प्रतिशत हुई. चार रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 11,016 तक पहुंची: अधिकारी
Mar 30, 2021 15:21 (IST)
सीएसआईआर ने कोविड-19 को लेकर संसद परिसर में सीवेज निगरानी प्रणाली स्थापित करने का सुझाव दिया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने कोविड-19 की व्यापकता का पता लगाने के लिए संसद परिसर में सीवेज और वायु निगरानी प्रणाली स्थापित करने का सुझाव देते हुए उपराष्ट्रपति एवं राज्‍यसभा के सभापति एम वें‍कैया नायडू के समक्ष मंगलवार को एक प्रस्तुति दी.
Advertisement
Mar 30, 2021 15:20 (IST)
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 115 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में मंगलवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 41,341 हो गए. इस दौरान कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 682 पर पहुंच गई.
Mar 30, 2021 15:20 (IST)
हवाई अड्डों पर ठीक से मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माने की तैयारी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, विमानन नियामक डीजीसीए ने मंगलवार को हवाई अड्डों से कहा कि जो यात्री कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुसार सही से मास्क नहीं लगाते हैं और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करते हैं, उन पर पुलिस अधिकारियों की मदद से मौके पर ही जुर्माना लगाने पर विचार करना चाहिए.
Advertisement
Mar 30, 2021 13:08 (IST)
महाराष्ट्र: कोविड-19 के 81 वर्षीय मरीज ने अस्पताल में कथित तौर पर की आमहत्या
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के नागपुर शहर में सरकारी मेडिकल कालेज और अस्पताल में कोविड-19 से पीड़ित 81 वर्षीय एक मरीज ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 
Mar 30, 2021 12:19 (IST)
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने मंगलवार को दिल्ली के 'हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट' में कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली. भारत में वरिष्ठ नागरिकों और पहले से किसी रोग से पीड़ित 45 से 59 साल से अधिक उम्र के लोगों के एक मार्च से कोविड-19 रोधी टीकाकरण की शुरुआत की गई थी.
Mar 30, 2021 11:47 (IST)
हरमनप्रीत का कोविड-19 का परीक्षण पॉजीटिव
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का कोविड-19 का परीक्षण पॉजीटिव आया है और उनमें इस बीमारी के हल्के लक्षण हैं. हरमनप्रीत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें एकदिवसीय मैच में चोटिल हो जाने के कारण इसके बाद टी20 श्रृंखला में नहीं खेल पायी थी. उन्होंने हल्का बुखार आने के बाद सोमवार को अपना परीक्षण करवाया था.
Mar 30, 2021 10:55 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में तीन और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,488 हो गई है. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि तीन नए मामले आइजोल जिले से सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 से 11 लोग जान गंवा चुके हैं.
Mar 30, 2021 10:31 (IST)
महाराष्ट्र : ठाणे जिले में कोविड-19 के 3,144 नए मामले आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 3,144 नए मामले आने के साथ ही जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 3,12,705 तक पहुंच गई है. अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इसके साथ ही सोमवार को 10 और मरीजों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई, जिन्हें मिलाकर जिले में अब तक महामारी से 6,454 लोगों की जान जा चुकी है.
Mar 30, 2021 10:14 (IST)
भारत में कोविड-19 के 56,211 नए मामले
भारत में कोविड-19 के 56,211 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,20,95,855 हुए, वहीं 271 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,62,114 हुई. भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,40,720 हुई, अब तक 1,13,93,021 मरीज ठीक हो चुके हैं.

Mar 30, 2021 09:59 (IST)
अंडमान-निकोबार में कोविड-19 के छह नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान-निकोबार में कोविड-19 के छह नए मामले आए हैं, जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,052 हो गए है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सभी नए मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए.
Mar 30, 2021 09:59 (IST)
अमेरिका में 19 अप्रैल से 90 प्रतिशत वयस्क कोविड-19 टीकाकरण के लिए योग्य होंगे : बाइडन
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की है कि अमेरिका में 19 अप्रैल से 90 प्रतिशत वयस्क कोविड-19 टीकाकरण के लिए योग्य होंगे और शेष 10 प्रतिशत एक मई तक इसके योग्य होंगे. उल्लेखनीय है कि बाइडन प्रशासन में टीकाकरण अभूतपूर्व तरीके से तेजी से चल रहा है. इस प्रशासन में टीके की 10 करोड़ खुराक 60 दिन से भी कम समय में दी गई और अब वह मात्र 40 दिन में और 10 करोड़ खुराक देने की ओर अग्रसर है.
Mar 30, 2021 09:19 (IST)
फारूक अब्दुल्ला हुए कोरोना पॉजिटिव
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.
Mar 30, 2021 07:57 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 31,643 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 31,643 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 27,45,518 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 40,414 नये मामले सामने आए थे.
Mar 30, 2021 07:57 (IST)
पाकिस्तान के राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और रक्षा मंत्री परवेज खटक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. करीब सप्ताह भर पहले प्रधानमंत्री इमरान खान की जांच रिपोर्ट में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी. राष्ट्रपति अल्वी ने सोमवार को ट्वीट किया, 'मैं कोविड-19 संक्रमित हूं. अल्लाह सभी कोविड पीड़ितों पर रहम करे. टीके की पहली खुराक ली थी, हालांकि, दूसरी खुराक के बाद एंटीबॉडी बननी शुरू होती हैं जिसमें एक सप्ताह बाकी था. सावधानी बनाएं रखें.'
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: शिक्षा से लेकर कूड़ा तक..इन मुद्दों पर Anurag Thakur का AAP पर हमला