Coronavirus India Updates : भारत में गत 24 घंटे में 56,211 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही देश में कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,20,95,855 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई. आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में 271 और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है. इसी के साथ देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,62,114 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि 20वें दिन भी संक्रमितों की संख्या में वृद्धि की वजह से देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,40,720 हो गई. यह कुल मामलों का 4.47 प्रतिशत है जिससे मरीजों के ठीक होने की दर गिरकर 94.19 प्रतिशत हो गई है.
आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,13,93,021 हो गई है, जबकि देश में कोविड-19 से मृत्युदर 1.34 प्रतिशत है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2173 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,93,179 तक पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात सरकार ने चार शहरों में लागू रात का कर्फ्यू मंगलवार को और 15 दिन यानी 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में लागू रात का कर्फ्यू अब 15 अप्रैल तक रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 3108 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद प्रदेश में महामारी से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,44,624 हो गई है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 से पंजाब में पिछले 24 घंटों में 65 और लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ राज्य में कुल मृतक संख्या बढ़ कर मंगलवार को 6,813 पर पहुंच गई. पंजाब सरकार द्वारा जारी एक मेडिकल बुलटिन में यह जानकारी दी गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में मंगलवार को 2,220 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है जिसके बाद कुल मामले 3,05,338 हो गए हैं. वहीं 10 संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 4510 पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 665 नये मामले आने के साथ ही राज्य में मंगलवार तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,32,243 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 8155 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 10 लोगों की मौत हुई है जबकि 918 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 से 10 लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,800 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 992 नए मामले सामने आए. संक्रमण दर 2.70 प्रतिशत हुई. चार रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 11,016 तक पहुंची: अधिकारी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में तीन और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,488 हो गई है. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि तीन नए मामले आइजोल जिले से सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 से 11 लोग जान गंवा चुके हैं.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.