देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों पर लगाम लगते हुए नहीं दिख रही है. सोमवार को एक फिर साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 3,68,147 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 3417 लोगों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है. आज के आंकड़ों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल तादाद 1,99,25,604 पहुंच गई है. वहीं अब तक 2,18,959 लोग वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं.
भारत में लगातार 12वें दिन तीन लाख से ज़्यादा केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3,00,732 मरीज ठीक हुए जबकि अब तक कुल 1,62,93,003 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. कोरोना के नए मामलों में उछाल से एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ी है. भारत में कुल एक्टिव केस 34,13,642 हैं.
देश भर में एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 3,68,147 मामलों में से 73.78 प्रतिशत मामले बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से सामने आए हैं जबकि दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 21.19 फीसद हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के सबसे अधिक 20,952 नये मामले सामने आये और 122 मरीजों की जान चली गयी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसी के साथ राज्य में इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 12,28,064 हो गयी है मरने वालों की तादाद बढ़ कर 14,468 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केन्द्र शासित प्रदेश पुदुच्चेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 799 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,160 हो गयी. पुदुच्चेरी के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय ने सोमवार को यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 48,621 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 47,71,022 तक पहुंच गई. महाराष्ट्र में पिछले 30 दिन की अवधि में सोमवार को पहली बार एक ही दिन में नए मामलों की संख्या 50,000 के आंकड़े से कम दर्ज की गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में सोमवार को 5403 नए कोविड मामले मिले जबकि 128 अन्य कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 197023 हो गई है.
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 11407 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 1,07,667 हो गई. सोमवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. पिछले 24 घंटे में कुल 72658 टेस्ट किए गए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 115 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की कुल संख्या 2944 हो गयी जबकि संक्रमण के 4738 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 244472 पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में सोमवार को कोराना वायरस संक्रमण के 17,296 नये मामले सामने आये जबकि प्रदेश में 154 मरीजों की मौत हो गयी. राज्य में अभी 1,94,371 कोरोना संक्रमित उपचाराधीन है. चिकित्सा विभाग के आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है. आंकड़ों में कहा गया है कि राज्य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 4,712 लोगों की जान जा चुकी है.
देश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट कम हो रही है. यह जानकारी सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई है. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ने के बावजूद देश में ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टॉक है और भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए हम ऑक्सीजन का इम्पोर्ट कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे पत्रकार मित्र कोविड के खतरनाक काल में अपनी जान जोखिम में डाल कर अपने धर्म का निर्वाह कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में सभी अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को हमने फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने का फैसला किया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 3,68,147 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 3417 लोगों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है. आज के आंकड़ों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल तादाद 1,99,25,604 पहुंच गई है. वहीं अब तक 2,18,959 लोग वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)