4 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों पर लगाम लगते हुए नहीं दिख रही है. सोमवार को एक फिर साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मामले रिपोर्ट किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 3,68,147 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 3417 लोगों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है. आज के आंकड़ों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल तादाद 1,99,25,604 पहुंच गई है. वहीं अब तक 2,18,959 लोग वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. 

भारत में लगातार 12वें दिन तीन लाख से ज़्यादा केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3,00,732 मरीज ठीक हुए जबकि अब तक कुल 1,62,93,003 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. कोरोना के नए मामलों में उछाल से एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ी है. भारत में कुल एक्टिव केस 34,13,642 हैं.

देश भर में एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 3,68,147 मामलों में से 73.78 प्रतिशत मामले बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से सामने आए हैं जबकि दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 21.19 फीसद हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी.  
 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
 

May 03, 2021 22:58 (IST)
तमिलनाडु में 20,952 नये मामले सामने आये, स्टालिन ने जायजा लिया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त​मिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के सबसे अधिक 20,952 नये मामले सामने आये और 122 मरीजों की जान चली गयी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसी के साथ राज्य में इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 12,28,064 हो गयी है मरने वालों की तादाद बढ़ कर 14,468 हो गयी है.
May 03, 2021 22:26 (IST)
पुदुच्चेरी में कोविड-19 के 799 नये मामले, 15 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केन्द्र शासित प्रदेश पुदुच्चेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 799 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,160 हो गयी. पुदुच्चेरी के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय ने सोमवार को यह जानकारी दी.
May 03, 2021 22:03 (IST)
महाराष्ट्र में 30 दिन में पहली बार कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 50,000 से कम
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 48,621 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 47,71,022 तक पहुंच गई. महाराष्ट्र में पिछले 30 दिन की अवधि में सोमवार को पहली बार एक ही दिन में नए मामलों की संख्या 50,000 के आंकड़े से कम दर्ज की गई है.
May 03, 2021 21:08 (IST)
उत्तराखंड में मिले 5403 कोविड मामले, 128 मौतें
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में सोमवार को 5403 नए कोविड मामले मिले जबकि 128 अन्य कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 197023 हो गई है.
May 03, 2021 20:09 (IST)
बिहार में कोरोना के 11407 नए मामले आए सामने
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 11407 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां एक्ट‍िव मरीजों की संख्या बढ़ कर 1,07,667 हो गई. सोमवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. पिछले 24 घंटे में कुल 72658 टेस्ट किए गए.

May 03, 2021 19:55 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से 115 की मौत, 4738 मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 115 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की कुल संख्या 2944 हो गयी जबकि संक्रमण के 4738 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 244472 पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.
Advertisement
May 03, 2021 19:29 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस के 17296 नये रोगी, 154 और मौतें
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में सोमवार को कोराना वायरस संक्रमण के 17,296 नये मामले सामने आये जबकि प्रदेश में 154 मरीजों की मौत हो गयी. राज्य में अभी 1,94,371 कोरोना संक्रमित उपचाराधीन है. चिकित्सा विभाग के आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है. आंकड़ों में कहा गया है कि राज्य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 4,712 लोगों की जान जा चुकी है.
May 03, 2021 17:16 (IST)
देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट हो रहा कम, ऑक्‍सीजन का है पर्याप्‍त स्‍टॉक : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय
देश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट कम हो रही है. यह जानकारी सोमवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में दी गई है. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ऑक्‍सीजन की डिमांड बढ़ने के बावजूद देश में ऑक्‍सीजन का पर्याप्‍त स्‍टॉक है और भविष्‍य की जरूरत को ध्‍यान में रखते हुए हम ऑक्‍सीजन का इम्‍पोर्ट कर रहे हैं.
Advertisement
May 03, 2021 15:27 (IST)
कोविड-19 वैक्सीन की शीघ्र मंजूरी के लिए भारत से बातचीत कर रही फाइजर
वैश्विक दवा कंपनी फाइजर के चेयरमैन और सीईओ अल्बर्ट बूर्ला ने सोमवार को कहा कि कंपनी अपनी फाइजर-बायोएटेक वैक्सीन को भारत में जल्द उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के साथ बातचीत कर रही है, ताकि उसे तेजी से मंजूरी मिल सके. 

फाइजर ने इससे पहले अप्रैल में कहा था कि उसने भारत में सरकारी टीकाकरण कार्यक्रम के लिए अपनी वैक्सीन को लाभ-रहित मूल्य पर उपलब्ध कराने की पेशकश की है, और वह भारत में वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध है. (भाषा)

May 03, 2021 15:04 (IST)
इन दस राज्यों में कोविड-19 के 73 प्रतिशत से अधिक मामले सामने आए

देश भर में एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 3,68,147 मामलों में से 73.78 प्रतिशत मामले बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से सामने आए हैं जबकि दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 21.19 फीसद हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. 

मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 56,647 मामले सामने आए. इसके अलावा कर्नाटक में 37,733 जबकि केरल में 31,959 मामले सामने आए. महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और राजस्थान 10 राज्यों की सूची में शामिल अन्य राज्य हैं. (भाषा)
Advertisement
May 03, 2021 13:46 (IST)
मध्य प्रदेश में पत्रकार फ्रंटलाइन वर्कर घोषित: शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे पत्रकार मित्र कोविड के खतरनाक काल में अपनी जान जोखिम में डाल कर अपने धर्म का निर्वाह कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में सभी अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को हमने फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने का फैसला किया है.
May 03, 2021 13:32 (IST)
चामराजनगर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की मौत
कर्नाटक के चामराजनगर में जिला अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी के चलते पिछले 24 घंटों में 24 मरीजों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में कोविड-19 के 23 मरीज भी हैं. चामराजनगर जिला अस्पताल में मातम पसरा हुआ है जहां खबर सुनने के बाद मृतकों के परिजन रोते-बिलखते नजर आए. मृतकों के परिवारों ने अस्पताल में प्रदर्शन भी किया और आरोप लगाया कि यहां ऑक्सीजन की कमी थी और वहां नारेबाजी की. (भाषा) 
Advertisement
May 03, 2021 13:24 (IST)
फाइजर ने भारत को कोविड-19 के इलाज के लिए 510 करोड़ रुपये की दवा भेजी
वैश्विक दवा विनिर्माता फाइजर के चेयरमैन और सीईओ अल्बर्ट बूर्ला ने कहा कि कंपनी अपने अमेरिका, यूरोप और एशिया स्थित वितरण केंद्रों से सात करोड़ डॉलर (करीब 510 करोड़ रुपये) की दवाएं भारत के लिए भेज रही है. उन्होंने फाइजर इंडिया के कर्मचारियों को भेजे मेल में कहा, ''हम भारत में कोविड-19 के हालात से अत्यधिक चिंतित हैं, और दिल से आपके, आपके प्रियजनों और भारत के सभी लोगों के साथ हैं.'' उन्होंने यह मेल लिंक्डइन पर पोस्ट किया है.  (भाषा)
May 03, 2021 13:05 (IST)
KKR के दो सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आज नहीं होगा मैच
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के बीच सोमवार को बेंगलोर में होने वाले मैच के कार्यक्रम को बदल दिया गया है क्योंकि केकेआर दल के दो सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्र ने पीटीआई को इसकी पुष्टि की. इस मुकाबले का आयोजन 30 मई को समाप्त होने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान किसी अन्य दिन किया जाएगा (भाषा)

May 03, 2021 12:54 (IST)
SC ने केंद्र को मौजूदा टीका नीति पर गौर करने का निर्देश दिया
उच्चतम न्यायालय ने केंद्र को कोविड-19 मूल्य नीति पर फिर से गौर करने का निर्देश देते हुए कहा है कि पहली नजर में इससे लोक स्वास्थ्य के अधिकार के लिए हानिकारक नतीजे होंगे.  न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति एस रवीन्द्र भट की तीन सदस्यीय पीठ ने कहा कि आज की तारीख में निर्माताओं ने दो अलग कीमतों का सुझाव दिया है. (भाषा)

May 03, 2021 11:56 (IST)
आज से दिल्ली के स्कूलों में भी टीकाकरण
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण सोमवार सुबह शुरू हो गया, जिसके तहत 18 साल से 44 साल तक के आयुवर्ग के लोगों को टीका लगाया जाएगा. तीसरे चरण में टीकाकरण के लिए 77 स्कूलों में टीकाकरण बूथ बनाए गए हैं.
May 03, 2021 10:36 (IST)
ठाणे में कोविड-19 के 2,774 नए मामले, 42 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 2,774 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,72,794 हो गई. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए. महामारी से 42 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 7,685 हो गई. उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.62 प्रतिशत है. (भाषा)
May 03, 2021 10:30 (IST)
मध्य रेलवे ने नागपुर को 11 पृथक-वास कोच मुहैया कराये
मध्य रेलवे ने नागपुर नगर निगम को कोविड-19 के मरीजों के लिए देखभाल केंद्र की स्थापना को लेकर 11 से अधिक पृथक-वास कोच सौंपे हैं. मध्य रेलवे (सीआर) ने एक विज्ञप्ति में बताया कि गैर वातानुकूलित 11 कोच का रैक और चिकित्सा कर्मियों के लिए एक अतिरिक्त कोच रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर जिला में अजनी अंतर्देशीय कंटेनर डिपो में खड़ा था. हर पृथक-वास कोच में 16 बेड हैं और हर कोच में दो कूपे हैं. इन 11 कोच में कुल 176 मरीजों को रखा जा सकता है. कोविड-19 के जिन मरीजों में लक्षण नहीं हैं या जिनमें हल्के लक्षण हैं उन्हें ऐसे कोच में रखा जायेगा. (भाषा)
May 03, 2021 10:29 (IST)
गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस ने ली 13 लोगों की जान
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को सुबह तक कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से तेरह लोगों की मौत हो गई. आज सुबह तक 1438 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए, तथा 1712 लोगों को ठीक होने पर विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित 1438 नए मरीज पाए गए है. (भाषा)
May 03, 2021 09:36 (IST)
देश में संक्रमण के कुल मामले 2 करोड़ के करीब
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 3,68,147 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 3417 लोगों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है. आज के आंकड़ों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल तादाद 1,99,25,604 पहुंच गई है. वहीं अब तक 2,18,959 लोग वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. (एनडीटीवी संवाददाता) 
May 03, 2021 09:13 (IST)
कोरोना को काबू करने के लिए लॉकडाउन पर विचार करें : सुप्रीम कोर्ट
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को काबू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों से लॉकडाउन पर विचार करने की बात कही है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकारों से कहा है कि वे लोक कल्याण के हित में दूसरी लहर के वायरस पर अंकुश लगाने के लिए लॉकडाउन लगाने पर विचार कर सकते हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी